हल्द्वानी- श्री राम बारात शोभा यात्रा के दौरान हल्द्वानी शहर का यातायात रहेगा डायवर्ट, 22 सितम्बर को लागू होगा प्लान

हल्द्वानी न्यूज़- आगामी 22 सितम्बर 2025 (सोमवार) को हल्द्वानी शहर में भव्य श्री राम बारात शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। शोभा यात्रा दोपहर 1 बजे लटूरिया मंदिर बरेली रोड से प्रारम्भ होकर मंगलपड़ाव, सिंधी चौराहा, कालाढूंगी चौराहा, ओके होटल होते हुए रामलीला मैदान तक पहुंचेगी। शोभा यात्रा की सुरक्षा व सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन ने विशेष डायवर्जन प्लान जारी किया है। यह डायवर्जन शोभायात्रा प्रारंभ होने से लेकर यात्रा समाप्ति तक लागू रहेगा।
शोभायात्रा रूट –
लटूरिया मंदिर बरेली रोड → मंगलपड़ाव → सिंधी चौराहा → कालाढूंगी चौराहा → ओके होटल → रामलीला मैदान।
🚦 डायवर्जन प्लान इस प्रकार रहेगा –
बरेली रोड से आने वाले वाहन – विश्वविद्यालय कट/होंडा शोरूम/गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट होकर सतवाल पेट्रोल पंप, आईटीआई तिराहा, कैंसर अस्पताल तिराहा, जेल रोड, मुखानी चौराहा होते हुए आगे भेजे जाएंगे।
रामपुर रोड से आने वाले वाहन – शोभायात्रा मंगलपड़ाव पर होने की स्थिति में इन्हें आईटीआई तिराहा से डायवर्ट कर कैंसर अस्पताल, जेल रोड, मुखानी चौराहा की ओर भेजा जाएगा।
कालाढूंगी रोड से बरेली रोड की ओर जाने वाले वाहन – मुखानी चौक, जेल रोड तिराहा से डायवर्ट होकर आईटीआई तिराहा, एफटीआई तिराहा, गांधी इंटर कॉलेज/राज पैलेस तिराहा से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
जब शोभायात्रा कालाढूंगी चौराहा से ओके होटल के बीच होगी – तब जेल रोड तिराहा से कालाढूंगी चौराहा की ओर आने वाले वाहन अटल तिराहा/अर्बन बैंक तिराहा से डायवर्ट होंगे।
रोडवेज से बरेली/रामपुर की ओर जाने वाले वाहन – अपने सीधे रूट से वन-वे चलते रहेंगे।
🚛 मालवाहक और अन्य वाहन
पर्वतीय क्षेत्रों से काठगोदाम होकर आने वाले समस्त मालवाहक वाहन नरीमन तिराहा से गौलापुर और कॉलटैक्स तिराहा से पनचक्की रोड की ओर भेजे जाएंगे।
मैदानी क्षेत्रों की ओर जाने वाले वाहन नरीमन तिराहा से डायवर्ट होकर गौलापार रोड से गुजरेंगे।
हल्द्वानी शहर को आने वाले वाहन रोडवेज हल्द्वानी तक आ सकेंगे। आवश्यकता पड़ने पर इन्हें कॉलटैक्स तिराहा/हाईडिल तिराहा, महारानी होटल तिराहा, नैनीताल बैंक तिराहा आदि स्थानों से डायवर्ट किया जाएगा।
🚌 रोडवेज और अन्य बसों हेतु व्यवस्था
रामपुर रोड से आने वाली बसें – शोभायात्रा के दौरान टीपी नगर तिराहा से डायवर्ट होकर होंडा शोरूम तिराहा बरेली रोड तक या फिर तीनपानी–गौलापार–काठगोदाम मार्ग से रोडवेज हल्द्वानी तक आ सकेंगी।
बरेली रोड से आने वाली बसें – होंडा शोरूम तिराहा तक या फिर गौलापार होकर रोडवेज हल्द्वानी तक जाएंगी।
कालाढूंगी रोड से आने वाली बसें – शोभायात्रा कालाढूंगी चौराहा से ओके होटल के बीच होने पर लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की–हाईडिल–तिकोनिया होते हुए रोडवेज पहुंचेंगी।
निजी/इंटरसिटी/सिडकुल बसें – शोभायात्रा के दौरान आईटीआई तिराहा (रामपुर रोड) या होंडा शोरूम तिराहा (बरेली रोड) तक आ सकेंगी या गौलापार होकर हल्द्वानी आएंगी।
रोडवेज स्टेशन से निकलने वाली बसें – रामपुर रोड और बरेली रोड को सीधे अपने रूट से जाएंगी।

