उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- तीन दिन का वीकेंड, रामनवमी, दशहरा और रविवार को देखते हुए पुलिस ने जारी किया रूट डायवर्जन, देखे एक क्लिक में

  • रामनवमी, दशहरा और रविवार को देखते हुए जारी किया रूट डायवर्जन
  •  दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद हल्द्वानी 

 

हल्द्वानी न्यूज़- शुक्रवार से लेकर रविवार तक तीन दिन का लगातार अवकाश पड़ रहा है। ऐसे में दूसरे राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटकों के कुमाऊं में आने की उम्मीद है। इससे वाहनों का दबाव तो बढ़ेगा ही, शहर से लेकर पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले मार्गों पर भी ट्रैफिक जाम की समस्या भी हो सकती है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए बुधवार शाम यातायात पुलिस की ओर से रूट डायवर्जन प्लान जारी किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  राशिफल- आज इन राशि वालों के लिए आज दिन रहेगा खास, मिल सकती है अच्छी खबर, जाने बाकी राशि का हाल, पढ़े आज का राशिफल

 

ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसकी जानकारी पहुंच सके। एसपी ट्रैफिक हरबंस सिंह ने यातायात व्यवस्था बनाने में लोगों से भी सहयोग की अपील की है। वहीं एसएसपी पीएन मीणा ने सभी संबंधित पुलिस अधिकारियों को सतर्कता एवं सक्रियता से ड्यूटी पर मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं।

 

ये रहेगी व्यवस्था

– बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा को जाने वाले वाहन तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गोला बाईपास होते हुए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेसियों ने कहा आज ही के दिन 18 मार्च को कांग्रेस की हरीश रावत सरकार को गिराने का षडयंत्र भारतीय जनता पार्टी ने रचा था! ओर क्या कहा… पड़े पूरी खबर

 

– रामपुर रोड से भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा जाने वाले वाहन शीतल होटल तिराहा से डायवर्ट होकर गौलापार को जाएंगे।

 

– रामपुर रोड से नैनीताल जाने वाले सभी वाहनो को पंचायत घर तिराहा से डायवर्ट कर आरटीओ रोड से कालाढूंगी होते हुए भेजा जाएगा।

 

– कालाढूंगी रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहन ऊंचापुल, लालडांठ से डायवर्ट होकर कॉलटेक्स से होकर जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- निगम-निकाय के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा, पांचवें और छठे वेतनमान वालों को मिली सौगात,

 

– पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहन नरीमन तिराहा से गौला बाईपास और कॉल टैक्स /हाइडिल तिराहा से डायवर्ट होकर जाएंगे।

 

– काठगोदाम क्षेत्र में यातायात का दबाव अ​धिक होने पर शाम पांच बजे से नैनीताल से हल्द्वानी आने वाले वाहन रूसी बाइपास से आएंगे।

 

– अल्मोड़ा, रानीखेत व कैंचीधाम से हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहन भवाली से डायवर्ट होकर मस्जिद तिराहा से वाया कालाढूंगी होते हुए आएंगे।