हल्द्वानी- यहां बिना सत्यापन के रह रहे थे पश्चिम बंगाल के 17 लोग, 175 का सत्यापन, 12 मकान मालिकों पर कार्यवाही

हल्द्वानी शहर के बनभूलपुरा में पुलिस ने होटल और मकानों में चेकिंग की तो पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और हुगली से आकर यहां रह रहे 17 लोग पकड़ में आए। सत्यापन न कराने के कारण इन सभी का चालान किया गया। होटल मालिक पर भी कार्रवाई की गई। प्राथमिक जांच में इन लोगों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड तो नहीं मिला, मगर आईडी लेते हुए कड़ी निगरानी शुरू कर दी गई है।
एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बनभूलपुरा पुलिस के साथ मंगलवार रात यह चेकिंग की। रेलवे स्टेशन के पास एक होटल के कमरों में सामूहिक रूप से रह रहे सात लोग पकड़े गए। इनमें ज्यादातर हल्द्वानी से करीब 13 सौ किमी. दूर मुर्शिदाबाद के हैं। इतनी दूर से यहां आकर दुकानों पर काम करने या मजदूरी करने की बात पुलिस के गले नहीं उतरी तो छानबीन का दायरा बढ़ाया। तब सामने आया कि पश्चिम बंगाल से और भी कुछ लोग पहले से बनभूलपुरा के मकानों में रह रहे हैं। पुलिस मकानों पर पहुंची तो ऐसे 10 लोग मिले। उन्होंने भी सत्यापन नहीं कराया था। उनका चालान कर दिया गया।
बुधवार सुबह सीओ लालकुआं दीप शिखा अग्रवाल व कोतवाल राजेश कुमार यादव ने राजपुरा क्षेत्र में किरायेदारों का सत्यापन किया। यहां 175 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन हुआ। किराएदारों की जानकारी न दिए जाने पर 12 भवन स्वामियों के विरुद्ध पुलिस एक्ट की धारा 83 के तहत कार्रवाई कर 10-10 हजार का कोर्ट चालान किया गया।
