उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- यहाँ सास मंदिर और पति ऑफिस में, बच्चों को लेकर प्रेमी संग फरार हुई महिला, जेवर-नकदी भी ले गई, केस दर्ज

हल्द्वानी के तल्ली बमोरी क्षेत्र में एक महिला अपने दो बच्चों को लेकर प्रेमी के साथ चली गई। उस समय सास मंदिर और पति ऑफिस में था। पति की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि महिला 20 लाख रुपये के जेवर और नकदी साथ ले गई है।

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ गोर्खाली सुधार सभा द्वारा दशहरा के उपलक्ष्य में आयोजित हाम्रो दशैं सांस्कृतिक महोत्सव - 2023 का कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया शुभारंभ

कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले निजी बैंककर्मी ने तहरीर देते हुए बताया कि उसकी शादी छह साल पहले हुई थी। एक बेटा और एक बेटी है। पिछले साल 24 दिसंबर को वह ऑफिस गया था। मां सुबह 10 बजे मंदिर गई थीं। जब मां साढ़े दस बजे मां घर लौटीं तो गेट पर ताला लगा मिला। सूचना पर वह भी घर पहुंचा। उसने आसपास पत्नी और बच्चों की तलाश की, मगर कुछ पता नहीं चला।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिरा यूटिलिटी वाहन, दो की मौत, तीन लोग घायल

पति का आरोप है कि उसकी पत्नी का अपने ही पारिवारिक युवक से प्रेम संबंध हैं। उस पर आपराधिक मुकदमा दर्ज है। पीड़ित ने उसी पर पत्नी और बच्चों को ले जाने का आरोप लगाया। मामले में कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि महिला अपनी मर्जी से गई है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  लोकसभा चुनाव 2024- उत्तराखंड में चुनाव आयोग ने शुरू की मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता, लकी ड्रा में मिलेंगे ये पुरस्कार