उत्तराखण्डगढ़वाल,

हरिद्वार- यहाँ गंगा में गिरी यूपी की स्कॉर्पियो, अंदर फंसे थे चार सवार, मौके पर मच गई चीख-पुकार

  • काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी गंगा में गिरी।
  • घटना स्‍थल पर पहले भी इस तरह की दुर्घटना हो चुकी है।

हरिद्वार न्यूज़- देर रात आयरिश पुल के पास एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी गंगा में गिर गई। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो में चार लोग सवार थे, गाड़ी के गंगा में गिरते ही वहां चीख पुकार मच गई और गाड़ी में सवार लोग जोर-जोर से शोर मचाने लगे। शोर सुनकर आसपास मौजूद स्थानीय निवासियों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकाला।

 

घटना से दहशत में आए चारों बेहोश हो गए, इस बीच सूचना पाकर जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंचे एसडीएम अजय वीर सिंह और सीओ जूही मनराल ने सभी चारों लोगों को जिला अस्पताल भिजवाया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड राज्य सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 14 जुलाई को, आयोग ने जारी किया परीक्षा कार्यक्रम

 

चारों को अभी होश नहीं आया

फिलहाल सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि गाड़ी उत्तर प्रदेश की है। गाड़ी में बचाए गए चारों सवारों को अभी होश नहीं आया है, जिसकी वजह से यह पता नहीं चल पाया है कि वह लोग कहां से आ रहे थे और कहां के रहने वाले हैं।

 

सीओ जूही मनराल ने बताया कि सभी चारों को बचा लिया गया है और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के कारणों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला तेज रफ्तार या झपकी आ जाने का लग रहा है, परंतु दुर्घटना की असल वजह जांच के बाद ही पता चल सकेगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ बाइक सवार युवकों ने दुकान जा रहे तीन बच्‍चों को मारी जोरदार टक्‍कर, एक की मौत

 

घायलों में मेरठ निवासी प्रवीण तेवतिया पुत्र जगन, गौरव चौहान पुत्र जगदीश, वरुण बंसल पुत्र अजय तथा सुमित पुत्र जोगिंदर निवासी कनखल घायल हुए हैं। गाड़ी मेरठ की है और दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी का नंबर यूपी 15 ईबी 8485 है। पुलिस ने बताया सभी ने अत्यधिक शराब पी रखी थी और ठीक से बोल भी नहीं पा रहे थे। फिलहाल सभी की हालत में सुधार हो रहा है और वह खतरे से बाहर हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां करंट लगने से दो लाइनमैनो की हुई मौत

 

“दुर्घटना स्थल का निरीक्षण करने से प्रथम दृष्टया तेज रफ्तार का पता चल रहा है। वाहन सवार बचाए गए सभी चारों लोगों के होश आने पर असली स्थिति पता चल सकेगी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जिस जगह पर दुर्घटना हुई है, वहां पर इस तरह की पहले भी इस तरह की दुर्घटना हो चुकी है।  उन्हें भी इस तरह की शिकायतें मिली है, परीक्षण कारणों का निवारण कराया जाएगा।