उत्तराखण्डगढ़वाल,

हरिद्वार- यहाँ छात्रों की तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई, एक की मौत, तीन घायल।

हरिद्वार न्यूज़- हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में देहरादून-दिल्ली हाईवे पर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के छात्रों की कार ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसका आधा हिस्सा ट्राली के अंदर घुस गया। जिससे एक छात्र की मौत हो गई। जबकि तीन घायल हो गए। काफी मशक्कत कर छात्रों को कार के अंदर से बाहर निकाला और एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में RSS के कार्यक्रमों में अब शामिल होंगे सरकारी कर्मचारी, सरकार ने हटा दिया बैन, देखे आदेश

जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार देर रात की है। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में बीएएमएस चतुर्थ वर्ष के छात्र हिमांशु मेहर निवासी लामाचौड़ हल्द्वानी, दिग्विजय सिंह निवासी बड़कोट उत्तरकाशी, सुधांशु कुमार निवासी ग्राम विजय नगला, नूरपुर बिजनौर और कुलदीप कुमार निवासी नयाली काशीपुर, जिला सहारनपुरकार से बहादराबाद की तरफ से लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- धामी कैबिनेट में आए 18 प्रस्ताव 16 प्रस्ताव पास, UCC पर नहीं हुई कोई चर्चा

ज्वालापुर क्षेत्र में हरिलोक तिराहे के पास पहुंचते ही उनकी कार एक ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। इस दौरान कार का आधा हिस्सा ट्राली के नीचे घुस गया। चीख-पुकार सुनकर राहगीर रुक गए और पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ नशे में धुत युवक ने किया जमकर हंगामा, पुलिस वैन का शीशा तोड़ा, कोटद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो

वही पुलिस मौके पर पहुंची और कार के अंदर से छात्रों को बाहर निकाला। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि हिमांशु मेहर की मौत हो गई और तीन घायल हैं। जिसमें दिग्विजय सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है। वही ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है।