उत्तराखंड- 70 साल से ऊपर के छह लाख बुजुर्गों को मिलेगा मुफ्त इलाज, पीएम मोदी कल करेंगे इस योजना का शुभारंभ
उत्तराखंड में 70 साल से ऊपर के छह लाख बुजुर्गों को पांच लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। इस सुविधा के लिए सभी बुजुर्गों का नये सिरे से कार्ड बनेगा। जो आयुष्मान योजना से अलग होगा। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस योजना का शुरुआत करेंगे।
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत के तहत 70 साल से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए केंद्र सरकार ने पांच लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा देने का निर्णय लिया है। उत्तराखंड में इस आयु वर्ग छह लाख बुजुर्ग हैं। जिन्हें मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।
अभी तक प्रदेश सरकार आयुष्मान योजना के तहत 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज की सुविधा दे रही थी। लेकिन अब केंद्र सरकार की ओर से इलाज का खर्चा उठाने से प्रदेश सरकार पर आर्थिक बोझ कम होगा।
राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के निदेशक वाईएस टोलिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस योजना का शुभारंभ करेंगे। जिसके बाद ही केंद्र सरकार के दिशानिर्देश पर बुजुर्गों के लिए अलग से कार्ड बनाए जाएंगे। आयुष्मान योजना में पूरे परिवार को सालाना पांच लाख का मुफ्त इलाज दिया जाता है। लेकिन 70 साल से अधिक आयु के प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक को पांच लाख का इलाज की सुविधा होगी।