उत्तराखण्डकुमाऊं,क्राइमनैनीताल न्यूज़, nanital news,हल्द्वानी

बिन्दुखत्ता में किराना दुकान की आड़ में बेच रहा था चरस पुलिस ने किया गिरफ्तार, नकदी भी की बरामद

लालकुआं न्यूज़ – लालकुआं कोतवाली पुलिस ने बिन्दुखत्ता के इंद्रानगर 1 में किराना की दुकान में छापेमारी कर 436 ग्राम अवैध चरस व 24750 रुपये भी बरामद किए।

पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रीमती संगीता ने बताया कि गत दिवस प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शनो के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। आज कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बिन्दुखत्ता के इंद्रानगर 1 में किराना की दुकान में अवैध चरस की बिक्री की जा रही है। जिस पर अमल करते हुए कोतवाली पुलिस ने उक्त किराना की दुकान में छापेमारी की तो वहां से 436 ग्राम अवैध चरस दुकान के भीतर मिली इतना ही नहीं।उक्त दुकान से 24750 रुपये भी बरामद किए गए। छापेमारी के दौरान पुलिस दल ने अवैध चरस की बिक्री कर रहे गौर सिंह पुत्र चंद्र सिंह सियाल को भी गिरफ्तार कर लिया जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसका चालान कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- उत्तराखंड के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर नौ नवंबर को होगा भव्य आयोजन, फहरेगा 100 फीट ऊंचा तिरंगा

उक्त आरोपी को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों में कोतवाली की महिला उपनिरीक्षक वंदना चौहान, एएसआई शेर सिंह राणा, सिपाही चंद्रशेखर, तरुण मेहता, माया बिष्ट शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ बरेली रोड में कैंटर ने स्कूटी सवार दंपति को मारी जोरदार टक्कर, महिला की मौत

कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा ने बताया कि पुलिस को लंबे समय से उक्त आरोपी द्वारा राशन की दुकान में अवैध चरस बिक्री करने की सूचना दी जा रही थी। जिस पर अमल करते हुए आज पुलिस ने उक्त कार्यवाही की है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- मोटाहल्दू निवासी लापता जिम ट्रेनर का शव रेलवे लाइन किनारे मिला, घर से नाराज होकर निकला था युवक, परिवार में मचा कोहराम