उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

देहरादून न्यूज़- उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून और नैनीताल में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि रविवार को कई क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट प्रभावी रहेगा। अन्य जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बारिश की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- (बड़ी खबर) LT के 272 पदों पर भर्ती निकालने की तैयारी में आयोग, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन

 

 

शुक्रवार को देहरादून में सुबह मौसम खुला रहा, लेकिन दोपहर में अचानक तेज बौछारों का सिलसिला शुरू हो गया। लगभग 1 घंटे में 50 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई, जिससे शहर पानी-पानी हो गया। स्कूलों की छुट्टी के समय हुई इस बारिश ने यातायात व्यवस्था को ठप कर दिया और बच्चों समेत वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।

 

 

घंटाघर से लेकर दर्शन लाल चौक तक सड़कों पर जलभराव होने से तालाब जैसे हालात बन गए। गंदा पानी सड़कों और बाजारों में बहने लगा, जिससे त्यौहार की खरीदारी करने आए लोगों को भी कठिनाई हुई। कई आवासीय कॉलोनियों में पानी घुसने से स्थानीय लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ीं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - यहाँ तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार डिलीवरी बॉय को कुचला, हुई मौत

 

 

इधर, बदरीनाथ हाइवे पर 52 घंटे से बंद पड़ा मार्ग शुक्रवार शाम को कंट्रोल विस्फोट के जरिए बड़े बोल्डर हटाने के बाद छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया। ज्योर्तिमठ और पीपलकोटी में फंसे लगभग 700 यात्रियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार- यहाँ सड़क हादसे में मामा-भांजे की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, चालक फरार

 

 

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि शनिवार को 7 जिलों में येलो अलर्ट और रविवार को बागेश्वर सहित आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी रहेगा, ऐसे में लोगों को सतर्क और सावधान रहने की सलाह दी गई है।