Uncategorizedउत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

यहाँ दोस्त के लिए सोना गिरवी रखकर लिया लोन: दोस्त हुआ गायब, तो परेशान युवक ने लगाई फांसी

बिलासपुर- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दोस्त के लिए लोन की ईएमआई न चुका पाने की वजह से एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। दीनू ने इस लोन के लिए अपना सोना भी गिरवी रखा था। मृतक युवक की 18 फरवरी को शादी होने वाली थी।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है। यह मामला कोतवाली थाने के कतियापारा इलाके का है। घटना की जानकारी के अनुसार, 29 वर्षीय विजय कश्यप उर्फ दीनू कतियापारा मोहल्ले में अपने चार भाइयों के साथ रहता था। दीनू भाइयों में सबसे छोटा था। उसका फूलों का छोटा सा बिजनेस था।

यह भी पढ़ें 👉  विधानसभा सत्र में विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने क्षेत्र की दर्जनों समस्याओं को सदन में उठाया

देवांगन हॉस्टल के संचालक पुष्पेंद्र देवांगन दीनू का दोस्त था। पुष्पेंद्र को पैसों की जरूरत थी। इसे लेकर पुष्पेंद्र ने दीनू से इस बात की चर्चा की। इस पर दीनू ने दोस्त पुष्पेंद्र की मदद के लिए एक ऐप से लोन लिया। लोन कंपनी से करार के मुताबिक दीनू को हर दिन ईएमआई चुकानी थी। उसने इस लोन के लिए अपना सोना भी गिरवी रखा था। इसी बीच पुष्पेंद्र गायब हो गया। पुष्पेंद्र का दो महीनों से कोई अतापता नहीं चला। जिससे पूरी ईएमआई का बोझ दीनू पर आ गया, इससे उसकी टेंशन बढ़ती चली गई। रोजाना ईएमआई चुकाना उनके लिए मुश्किल हो गया था।

यह भी पढ़ें 👉  स्कूल में बच्चों संग हो रहे यौन उत्पीड़न की घटनाओं पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा- केंद्र सरकार के गाइडलाइन लागू करें सभी राज्य

इस दबाव और अगले महीने होने वाली शादी की जिम्मेदारियों की वजह से वह डिप्रेशन में चला गया। सोमवार की रात को उसने घर के बाहर पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस की पूछताछ में आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि दीनू की जिस लड़की से शादी होने वाली थी, उसका उससे पहले से अफेयर चल रहा था और वो लिव-इन में रहती थी। बतादें कि युवक की इसी लड़की से 18 फरवरी को शादी होने वाली थी।

यह भी पढ़ें 👉  कुकर से होगा कमाल, अब मिनटों में गरमा-गरम रोटी बनाने का नया तरीका, देखे वीडियो में रोटी बनाने का तगड़ा उपाय

कोतवाली थाने के टीआई विवेक पांडेय के अनुसार, घटना सोमवार रात 11 बजे से मंगलवार सुबह 5 बजे के बीच की है। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।