यहाँ बद्रीनाथ हाईवे पर हुआ हादसा, यूपी से आये यात्रियों की कार पर पहाड़ी से गिरा बड़ा पत्थर, बाल-बाल बची कार में सवार यात्रियों की जान
चमोली न्यूज़- उत्तराखंड में बेमौसम की बारिश के चलते चारधाम यात्रा के दौरान आए दिन कोई ना कोई दुर्घटना का शिकार हो रहा है। अब बद्रीनाथ धाम से दर्शन कर लौट रहे यात्रियों की कार बद्रीनाथ हाईवे में हादसे का शिकार हो गई। चलती कार पर पहाड़ी से अचानक पत्थर गिर गया। गनीमत यह रही कि पत्थर कार की पिछली सीट पर गिरा और दोनों यात्री आगे की सीट पर बैठे थे। हादसे में कार सवार दोनों यात्री बाल-बाल बचे गए।
वही गोविंदघाट थाना प्रभारी दीपक रावत ने बताया कि सनी पराशर पुत्र राजेंद्र पराशर और अनिल पुत्र सतीश दोनों निवासी ए ब्लॉक कानपुर उत्तर प्रदेश मंगलवार शाम बद्रीनाथ धाम से वापस जोशीमठ लौट रहे थे की तभी उनकी कार पर टैय्या पुल से गोविंदघाट के बीच अचानक एक पत्थर गिर गया। पत्थर गिरते ही वे गाड़ी से तुरंत बाहर निकल गए और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार से पत्थरों को हटवाया ।
चमोली पुलिस तीर्थयात्रियों की मदद में जुटी।
बद्रीनाथ धाम में सुरक्षा का जिम्मा संभालने के साथ ही चमोली पुलिस यात्रियों की मदद में भी जुटी हुई है। धाम में लगातार मौसम खराब होने के कारण तीर्थयात्री परेशान हो रहे हैं। मंगलवार को उत्तर प्रदेश से बद्रीनाथ के दर्शनों को पहुंची एक तीर्थयात्री महिला अचानक मंदिर परिसर में चक्कर खाकर गिर गई। तब पुलिस उपाधीक्षक (ऑपरेशन) नताशा सिंह और कोतवाली निरीक्षक बद्रीनाथ के सी भट्ट महिला को मुख्य मंदिर परिसर लाए।
एसडीआरएफ की टीम ने महिला को प्राथमिक उपचार दिया। जब महिला की तबीयत ठीक हुई तो उसे बद्रीनाथ धाम के दर्शन करवाकर अन्य परिजनों के साथ गंतव्य को भेज दिया गया। वहीं, पलवल हरियाणा से बद्रीनाथ धाम दर्शनों के लिए पहुंचे दिव्यांग ललित शर्मा ने लाइन में खड़े होने में असमर्थता जताई तो बद्रीनाथ धाम की पुलिस ने उसे सहारा देकर बद्रीनाथ धाम के दर्शन करवाए।