उत्तराखण्डगढ़वाल,

यहाँ अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, एक युवक की मौत, दूसरा घायल

उत्तरकाशी न्यूज़- उत्तरकाशी में गुरुवार शाम श्रीकालखाल मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें कार सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे 108 के माध्यम से लंबगांव अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- देहरादून में भीषण अग्निकांड, एक साथ फटे कई सिलिंडर, 22 झोपड़िया जलकर हुई राख, पढ़े खबर

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पोखरियाल गांव के पास शाम करीब चार बजे एक कार दुघर्टनाग्रस्त हो गई। जिसमें दो युवक सवार थे। दुघर्टना की सूचना मिलने पर धौंतरी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने करीब चार घंटे का रेसक्यू अभियान चलाया। गहरी खाई में रास्ता न मिलने के कारण पुलिस को खोज-बचाव में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। उक्त कार दुघर्टना में सचिन सिंह रावत उम्र (23) पुत्र जगदीश सिंह रावत निवासी मलेथा टिहरी गढ़वाल गंभीर घायल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- सीएम धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आज, एकल महिलाओं को ऋण समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर लग सकती है मुहर

वहीं दीपक सिंह रावत उम्र (22) पुत्र खुशपाल सिंह रावत निवासी थत्यूड़, टिहरी गढ़वाल की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को खाई से बाहर निकालकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि दोनों युवक बीपुरम नई टिहरी में रहते थे। इनके इस क्षेत्र में आने के कारणों का पता नहीं लग पाया है।