वायरल वीडियो

यहाँ हाथियों के संग सेल्फी लेना युवकों को पड़ा भारी, गजराज ने गुस्से में ऐसे सिखाया सबक, देखें वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर वाइल्ड लाइफ के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। इनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिनमें जंगली जानवर इंसानों पर हमला कर देते हैं। हालांकि ज्यादातर मामलों में जानवर तब हमला करते हैं, जब इंसान या तो उन्हें नुकसान पहुुंचाने की कोशिश करे या उन्हें परेशान करे।

ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल की एक सड़क पर कुछ युवक हाथियों के झुंड के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करते हैं। तभी हाथियों का गुस्सा भड़क जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  वायरल वीडियो- यहाँ थाली में रखा था खाना, तभी कमरे में घुसा बंदर, आगे जो हुआ वह देखकर लोग बोले- ऐसा नजारा पहली बार देखा, वीडियो

 

कार रोक लेने लगे हाथियों संग सेल्फी:
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवकों की बेवकूफी के कारण उन्हें हाथियों संग सेल्फी लेना भारी पड़ गया। युवकों को वहां से जान बचाकर भागना पड़ा। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

 

हाथियों ने दौड़ाया युवकों को:
वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल की एक सड़क पर हाथियों का एक झुंड नजर आ रहा है। हाथी अपनी मस्ती में चल रहे थे। तभी वहां से कुछ युवक एक कार से गुजरे। हाथियों को देखकर उन्होंने कुछ दूरी पर कार रोक ली। इसके बाद कुछ युवक कार से उतरकर हाथियों संग सेल्फी लेने लगे। उनमें से एक युवक तो हाथी के बिल्कुल पास पहुंच जाता है। इसके बाद हाथियों का झुंड उन युवकों के पीछे पड़ जाता है और उन्हें रोड पर ही दौड़ाने लगता है। गनीमत रही कि कुछ दूर आकर हाथियों का झुंड रुक गया। अगर वो उन युवकों के पास आ जाते तो जान के लाले पड़ सकते थे।

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ डीजे में बज रहे नागिन सांग में डांस करते-करते खंभे पर चढ़ गया युवक, फिर लटककर किया ऐसा कारनामा, लोग बोले- लगता है नागमणि लेकर ही मानेगा ये युवक, देखे वीडियो

 

लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स:
वीडियो के कैप्शन में लिखा,’हाथियों के साथ सेल्फी लेने का क्रेज खतरनाक हो सकता है। ये लोग लकी थे कि हाथियों ने उनके रवैये को माफ कर दिया, नहीं तो हाथियों को सबक सिखाने में ज्यादा वक्त नहीं लगता है।’ इस वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक ने लिखा कि लोग पागल होते हैं और फिर जंगली जानवरों पर आरोप लगाते हैं कि वो हिंसक हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  "इतनी मैं नहीं सुनता..", जयमाल के वक्त भड़की दुल्हन स्टेज पर ही लेने लगी दूल्हे की क्लास, फिर दूल्हे ने झटपट तोड़ी शादी, देखे वीडियो