उत्तराखंड में निकाय चुनाव गुरुवार को, कैसा रहेगा मौसम? देगा साथ या ढाएगा सितम पढ़ें यहां
देहरादून न्यूज़– उत्तराखंड में मौसम विभाग की ओर से बुधवार को आंशिक बादल छाने के साथ ही हल्की वर्षा का पूर्वानुमान था, लेकिन देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह से ही चटख धूप खिली रही और पारे में भी इजाफा हुआ और इस वर्ष का अब तक का सर्वाधिक अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी पारा सामान्य से चार से छह डिग्री सेल्सियस अधिक हैं।
वहीं अब कल यानी गुरुवार को उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है तो ऐसे में प्रत्याशी मौसम के मेहरबान होने की आस में हैं। आइए जानते हैं गुरुवार को मौसम कहर ढाने वाला है या मददगार साबित होने वाला है। मौसम विभाग ने गुरुवार को फिर पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा का पूर्वानुमान दिया है। जबकि, देहरादून समेत मैदानी क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ आकाशीय हल्की बौछारों के आसार हैं। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
देहरादून में बुधवार को सुबह हल्की धुंध छाई रही, हालांकि दोपहर में चटख धूप खिली और हल्की तपिश महसूस की जाने लगी। दिन में दून का तापमान भी 26 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया, जो कि सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस अधिक है। इसके अलावा इस वर्ष अब तक का सर्वाधिक है। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में भी अधिकतम पारा सामान्य से काफी अधिक बना हुआ है। हालांकि, सुबह-शाम ठिठुरन बरकरार है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, ताजा पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण गुरुवार को प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। पहाड़ से मैदान तक आंशिक बादल छाये रहने के आसार हैं। चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, अल्मोड़ा और नैनीताल में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। इसके अलावा देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल व ऊधमसिंह नगर में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली चमकने को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
सरोवर नगरी नैनीताल में बुधवार को मौसम सामान्य बना रहा। दिन में चटख धूप खिली। नगर में सुबह से ही चटक धूप खिली रही। हालाकि हल्के बादलों की आवाजाही पूरे दिन भी बनी रही। पूरे दिन गर्माहट महसूस हुई। हालांकि मौसम विभाग ने बुधवार को उत्तराखंड में मौसम बदलने का पूर्वानुमान बताया था लेकिन मौसम सामान्य बना रहा। दोपहर में धूप में बैठना मुश्किल हो गया। शाम के समय ठंड बढ़ने से आग व हीटर का सहारा लेना पड़ा।
मौसम विभाग के राज्य निदेशक डा बिक्रम सिंह के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, गुरुवार को मौसम में बदलाव लाएगा। हल्की से मध्यम बारिश की संभावना रहेगी। 25 सौ मीटर से ऊपरी क्षेत्रों में हिमपात होने की संभावना है । जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अधिकतम तापमान 21 व न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस रहा। आद्रता अधिकतम 79 व न्यूनतम 40 प्रतिशत रही।
वहीं चंपावत में मतदान के दिन वर्षा की संभावना के बीच राहत वाला समाचार है। पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ने से वर्षा व हिमपात की संभावना कम हुई है। इससे प्रशासन ने राहत महसूस की है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ गया है। गुरुवार को आंशिक बादलों के बीच धूप रहेगी। कहीं कहीं बूंदाबांदी होने का अनुमान है। 24 जनवरी से बादल नहीं रहेंगे। 24 से 26 जनवरी के बीच मौसम शुष्क रहने की संभावना है।