उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,मौसममौसम

देहरादून- प्रदेश में भीषण गर्मी से मिलेगी निजात, तूफान और झमाझम बारिश का हुआ अलर्ट जारी।

देहरादून मौसम अपडेट-  उत्तराखंड में भीषण गर्मी से जल्द निजात मिलने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य में 17 जून से लेकर 20 जून तक झमाझम बारिश का यल़ो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 4 दिन राज्य में मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा। वही 18 और 19 जून को राज्य के कई जनपदों में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी – (बड़ी खबर) सीएम धामी का बड़ा बयान, हल्द्वानी में जहाँ हटाया गया अतिक्रमण, वही बनेगा पुलिस थाना, उपद्रवी जाएंगे जेल

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज 17 जून को राज्य के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा तथा मैदानी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चौकीदार हवाएं चलने की भी संभावना है जिसको लेकर आज यलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- धामी सरकार में विजिलेंस ने 57 ट्रैप कर 68 भ्रष्टाचारियों को भेजा जेल, भ्रष्टाचारियों के लिए काल बना 1064

18 और 19 जून को आंधी तूफान बारिश का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने 18 और 19 जून को प्रदेश के सभी जिलों में ओलावृष्टि और तेज बारिश के साथ 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झक्कड़ चलने की चेतावनी है। मौसम विभाग के मुताबिक 18 और 19 जून को राज्य के पौड़ी चमोली पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की भी संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - विजलेंस की टीम ने एक और भ्रष्टाचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, संचालक से मांगी थी घूस

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक 18 और 19 जून को चक्रवात विपरजॉय का असर राज्य में भी देखने को मिलेगा। तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है पर्वतीय क्षेत्रों में इसका असर अधिक देखने को मिल सकता है चक्रवात के कारण तापमान में 8 से 10 डिग्री तक की गिरावट आने की भी संभावना है।