अंतरराष्ट्रीयउत्तराखण्डजन-मुद्देमनोरंजनराजनीतिराष्ट्रीयहल्द्वानी

हल्दुचौड में कल होगा 7 दिवसीय उत्तरायणी मेले का उद्घाटन- दिनेश पांडे

हल्दुचौड।

हल्दुचौड में कल दिनांक 8 जनवरी रविवार से आयोजित होनें जा रहे सात दिवसीय उत्तरायणी महोत्सव 2023 कौतिक मेले को लेकर जबरदस्त उत्साह है मेले की सभी तैयारियां पूर्णता की ओर अग्रसर है मेले का उद्घाटन दोपहर दो बजे होगा।

यह जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष दिनेश पाण्डेय ने कहा कि हल्दूचौड़ का सात दिवसीय कौतिक मेला कल रविवार से शुरू होने जा रहा है उन्होंने बताया कि मेले को लेकर समूचे क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह है और यह मेला समूचे कुमाऊं में अपनी विशेष पहचान रखता है साथ ही श्री पाण्डे ने कहा उत्सव मेले लोक संस्कृति का प्रमुख अंग है।इनमें अपनी संस्कृति की झलक के दर्शन होते है।मेले ही एक ऐसा माध्यम है।जिनमें सामाजिकता व संस्कृति का एक साथ संगम देखनें को मिलता है।उन्होनें कहा मेले के आयोजनों से संस्कृति के दर्शन होनें के साथ ही पर्यटन एवं तीर्थाटनों को बढ़ावा मिलता है।तथा एक दूसरें के निकट आनें और आपसी सहयोग व सौहार्द की भावना बढ़ती है।तथा सांस्कृतिक आदान प्रदान होता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, इलाज के दौरान कार चालक की हुई मौत


श्री पाण्डेय ने कहा मेले न केवल मनोरंजन के साधन हैं, अपितु ज्ञानवर्द्धन के साधन भी कहे जाते हैं। प्रत्येक मेले का इस देश की धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक परम्पराओं से जुड़ा होना इस बात का प्रमाण हैं कि ये मेले किस प्रकार जन मानस में एक अपूर्व उल्लास, उमंग तथा मनोरंजन से मानव में उत्साह भरते है।यहां की संस्कृति यहाँ के मेलों में समाहित है। मेलों में ही यहाँ का सांस्कृतिक स्वरुप निखरता है। धर्म, संस्कृति और कला के व्यापक सामंजस्य के कारण हल्दूचौड़ के आंचल में मनाये जाने वाले इस उत्सव का स्वरुप बेहद मनभावन है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ युवती से टैक्सी चालक ने किया दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

उन्होनें कहा मेलो के माध्यम से संस्कृति का दर्शन होता है। जिनमें यहाँ के लोक जीवन, लोक नृत्य, गीत एवं परम्पराओं की भागीदारी सुनिश्चित होती है।उन्होंने बताया उत्तरायणी महोत्सव का कार्यक्रम हल्दूचौड़ में आठ जनवरी से 14 जनवरी तक रहेगा जो अपने आप में अनूठा व अदितीय होगा।