हरिद्वार में युवती की हत्या कर खेत में जलाया शव, सनसनी — शिनाख्त बड़ी चुनौती बनी

- हरिद्वार-नजीबाबाद हाइवे पर खेत में युवती का जला शव मिला।
- पहचान मिटाने के लिए चेहरा और शरीर का हिस्सा जलाया गया।
- शव की शिनाख्त न होने से पुलिस के सामने बड़ी चुनौती।
- फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए, कई पुलिस टीमें गठित।
- हत्या के बाद शव लाकर जलाए जाने की आशंका।
हरिद्वार-नजीबाबाद हाइवे पर गाजीवाली में शनिवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब एक खेत में युवती का जला हुआ शव मिला। शव की हालत देखकर प्रथम दृष्टया हत्या का मामला सामने आया है। युवती की पहचान मिटाने के लिए उसका चेहरा और आधा शरीर जला दिया गया था। पुलिस और फॉरेंसिक टीमों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। शव की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है, जिससे पुलिस के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है।
स्थानीय युवाओं ने देखा खेत में धुआं, फिर खुला राज
पुलिस के अनुसार, उसी दौरान शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी कर रहे कुछ स्थानीय युवकों ने खेत में धुआं उठता देखा। पास जाकर उन्होंने देखा कि वहां किसी व्यक्ति का जला हुआ शव पड़ा है। घटना की सूचना गाजीवाली निवासी सुधांशु शुक्ला ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही श्यामपुर थानाध्यक्ष मनोज शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
चेहरा और शरीर का हिस्सा जलाया, सिर्फ पैर बचे
पुलिस ने बताया कि शव किसी युवती का प्रतीत हो रहा है। चेहरा और शरीर का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह से जला दिया गया था, जिससे शिनाख्त न हो सके। शव के केवल दोनों पैर ही सुरक्षित बचे थे। घटनास्थल का दृश्य बेहद वीभत्स था।
एसएसपी सहित आला अधिकारी मौके पर
घटना की गंभीरता देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल, एसपी सिटी पंकज गैरोला और सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी भी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। जांच में मदद के लिए सिडकुल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा और लालढांग चौकी इंचार्ज गगन मैठाणी को भी मौके पर बुलाया गया।
संभावना: गला दबाकर हत्या के बाद शव जलाया गया
प्राथमिक जांच में पुलिस को आशंका है कि युवती की पहले गला दबाकर हत्या की गई और फिर शिनाख्त मिटाने के लिए शव को जलाया गया। शव इतनी बुरी तरह जला है कि पहचान कराना मुश्किल हो गया है। मौके से युवती की पहचान से जुड़ा कोई दस्तावेज नहीं मिला। केवल हाथ में एक अंगूठी मिली है।
कैमरों का अभाव बना बाधा
घटनास्थल के आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है, जिससे जांच में कठिनाई हो रही है। पुलिस अब आसपास के क्षेत्रों, हाइवे और हरिद्वार शहर के कैमरे खंगाल रही है, ताकि किसी संदिग्ध वाहन या व्यक्ति का सुराग मिल सके।
पहले भी मिल चुका है ऐसा मामला
पुलिस ने बताया कि पिछले वर्ष कोटावाली क्षेत्र में भी एक युवक का शव इसी तरह जलाकर फेंका गया था। उस मामले में भी पहचान मिटाने की कोशिश की गई थी, लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर गुत्थी सुलझाई थी। मौजूदा मामला भी वैसी ही चुनौती बनकर सामने आया है।
ग्रामीणों से पूछताछ जारी
पुलिस ने गाजीवाली गांव के शिव मंदिर में ग्रामीणों को एकत्र कर जानकारी जुटाने का प्रयास किया। यह जांच की जा रही है कि शव को कहीं और से लाकर खेत में जलाया गया या हत्या यहीं की गई। फिलहाल पुलिस कुछ भी स्पष्ट कहने की स्थिति में नहीं है।
