उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,हल्द्वानी

नैनीताल जिले में किसान योजना का लाभ लेने वाले छह हजार किसानों से होगी वसूली।

हल्द्वानी न्यूज़- अपात्र होने के बावजूद प्रधानमंत्री किसान योजना का लाभ लेने वाले जिले के करीब छह हजार किसानों से कृषि विभाग वसूली कर रहा है। विभाग की सख्ती का असर यह है कि शुरुआत में पहली किस्त लेने वालों की अपेक्षा 13वीं किस्त के किसानों की संख्या 62 प्रतिशत कम हो गई है।

2019 में शुरु हुई किसान योजना में पहली किस्त लेने वाले किसानों की संख्या 62686 थी। जून 2023 में 13वीं किस्त लेने वालों की संख्या घटकर 23668 रह गई है। नियमानुसार सरकारी सेवारत या आयकर दाता को लाभ देने का प्रावधान नहीं है, लेकिन आयकर दाता रहे कुछ किसान योजना का लाभ ले चुके हैं, ऐसे किसानों से कृषि विभाग वसूली कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ 64 वर्षीय बुजुर्ग महिला पति को बचाने के लिए बदमाशों से भिड़ी, डरकर फरार हुए लुटेरे, CCTV में कैद हुई घटना

योजना के तहत किसानों को प्रतिवर्ष छह हजार रुपये तीन किस्तों में दिया जाता है। 2019 से शुरु हुई योजना में कुछ किसान जो आयकर दाता हैं या पलायन कर चुके हैं या जमीन बेच चुके हैं, ऐसे अपात्रों ने किसान योजना का लाभ ले लिया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून – यहाँ लोनिवि के दो अधिशासी अभियंता हुए निलंबित, जाने पूरा मामला

पोटर्ल में दर्ज जिले के किसान 62686

किश्त – लाभ लेने वाले किसानों की संख्या

पहली किस्त – 59993

तीसरी किस्त – 58829

छठी किस्त – 54336

नवीं किस्त – 48189

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand Budget Session: गैरसैंण में या देहरादून में होगा बजट सत्र?, अब कैबिनेट लेगी इसका निर्णय

12वीं किस्त – 31341

13वीं किस्त – 23668

वही विकेश यादव, मुख्य कृषि अधिकारी, नैनीताल ने बताया कि किसी किसान के पिता के नाम जमीन थी फिर भी लाभ ले रहे थे, कुछ आयकर दाता रहे। जिले में ऐसे 5956 अपात्र किसान हैं जिनसे विभाग अब वसूली कर रहा है। अब तक किसानों को 13वीं किस्त उनके खातों में भेजी गई है।