उत्तराखण्डगढ़वाल,

यहाँ बीच बाजार में हंगामा कर फायर झोंकने वाले गढ़वाल विवि के चार छात्र गिरफ्तार, हॉकी स्टिक से भी व्यक्ति को पीटा था

यूपी के युवकों की शर्मनाक करतूत के बाद उत्तराखंड पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है। कार सवार युवकों ने मामूली विवाद के बाद जमकर हंगामा कर फायर झोंक दिया। झगड़ा होने के बाद आरोपियों ने हॉकी स्टिक और लोहे की रोड से भी हमला किया। युवक द्वारा फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

फायरिंग करने के बाद सभी चारों आरोपी युवक मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए चारों युवकों को गिरफ्तार कर दिया। जिसमें से दो युवक यूपी के रहने वाले हैं, जबकि दो अन्य युवक राजस्थान के रहने वाले हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात को कोतवाली ऋषिकेश में वादी दीपक जायसवाल के द्वारा एक तहरीर दी गई थी। वह रात्रि में मंडी से सब्जी खरीद कर अपने घर की ओर जा रहे थे।

तभी चंद्रभागा पुल के पास खड़ी एक कार की पिछली सीट पर बैठे एक व्यक्ति द्वारा शीशा खोलकर बाहर की ओर बिना देखे ही थूक दिया। जो उनके ऊपर गिरा। उक्त व्यक्ति को रोकने पर उसके द्वारा वादी के साथ गाली- गलौज की गई। वही गाड़ी में बैठे अन्य लोगों द्वारा हॉकी, लोहे की रॉड तथा देसी पिस्तौल से उनके ऊपर हमला कर दिया। आरोप लगाया कि युवकों द्वारा जान से मारने की नीयत से उन पर देसी पिस्तौल से फायर करते हुए मौके से भाग गए।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) एक और भर्ती की विज्ञप्ति हुई जारी, इस तारीख से करे आवेदन

ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत शहर में आने जाने वाले मार्गों पर गाड़ी के नंबर को फ्लैश करते हुए चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस छानबीन में इस बात का खुलासा हुआ कि एक सफेद रंग की कर श्रीनगर गढ़वाल मार्ग की ओर देखी गई है। आरोपियों से फायरिंग में प्रयुक्त पिस्टल के संबंध में पूछताछ करने पर अभियुक्त समरजीत द्वारा बताया गया कि मेरे पास देसी पिस्तौल तथा कारतूस थे।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी का अनोखा अंदाज- पहले भव्य रोड शो, फिर ताजा की महिलाओं के साथ बचपन की यादें, महिलाओं संग बनाया चौलाई से तैयार महाप्रसाद


जिससे मेरे द्वारा फायरिंग की गई थी। घटना में फायरिंग करने के बाद डर के कारण पिस्तौल और कारतूस चंद्रभागा पुल से 200 मीटर आगे एक कूड़ेदान के पास फेंक दिया था। इसके पश्चात अभियुक्त की निशानदेही पर उक्त देसी पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस को चंद्रभागा पुल के पास से बरामद किया गया। अभियुक्त समरजीत के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अलग से अभियुक्त पंजीकृत किया गया है।

अभियुक्त कानों के नाम व पते
1- समरजीत तेवतिया उम्र 21 वर्ष पुत्र सुबोध कुमार तेवतिया निवासी शिवाजी नगर पिलखुवा ढोलना थाना पिलखुवा जिला हापुर उत्तर प्रदेश
2- हिमांशु उम्र 24 वर्ष पुत्र सतीश निवासी ग्राम तुमडैल गिरधरपुर थाना हापुर उत्तर प्रदेश
3- दिलीप भुरान उम्र 23 वर्ष पुत्र कालूराम भूरान निवासी ग्राम मुड़वन थाना नारायणपुर जिला अलवर राजस्थान
4- रियांश ढाका उम्र 23 वर्ष पुत्र भानु प्रताप ढाका निवासी कांता कथुरिया कॉलोनी थाना जय नारायण व्यास कॉलोनी जिला बीकानेर राजस्थान

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ चारधाम की यात्रा पर आया युवक नहाने के दौरान नदी में बहा, नहीं लगा कोई सुराग

बरामदगी विवरण
1- एक देसी पिस्टल में तीन जिंदा कारतूस
2- दो हॉकी स्टिक
3- विकेट
4- फॉक्सवैगन पोलो कार रजिस्ट्रेशन नंबर AS01DB1317

पूछताछ विवरण
पूछताछ करने पर अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि हम सभी गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर में पढ़ते हैं। हम सभी अपने घर से श्रीनगर कॉलेज जा रहे थे। तो ऋषिकेश में कार से बाहर थूकने को लेकर हमारा वहां के कुछ लोगों से झगड़ा हो गया था। झगड़े की दौरान मारपीट भी हो गई थी और वहां काफी लोग एकत्रित होने लगते हैं। बताया कि समरजीत के पास एक देसी पिस्टल था। जिससे समरजीत में वहां पर फायर कर दिया था। बताया कि शायद रुकने के बाद हम लोग अपनी कार से वहां से भाग निकले थे।