Uncategorizedअंतरराष्ट्रीय
तुर्की में 24 घंटे में आए 3 प्रलयकारी भूकंप से 2310 से ज्यादा लोगो की हुई मौत हजारों लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं
तुर्की भूकंप: पहले 7.8-तीव्रता के भूकंप ने प्रमुख तुर्की शहरों के पूरे वर्गों को मिटा दिया। सोमवार की शाम को तुर्की में भूकंप का तीसरा झटका आया. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.0 रही, यह बीते 24 घंटों में तुर्की में आया तीसरा भूकंप है ।
तुर्की में सोमवार का दिन दहशत लेकर आया. बीते 24 घंटों में भूकंप के तीन प्रलयकारी झटकों से देश दहल गया. तुर्की और सीरिया में भूकंप से 2310 लोगों की मौत हुई जबकि 10,000 लोग घायल हुए हैं।
तुर्की और सीरिया में आए अब तक के सबसे शक्तिशाली भूकंप में सोमवार को 2,310 से अधिक लोगों की मौत हो गई, लोगों को बचाया गया और इसे ग्रीनलैंड तक महसूस किया गया।
तुर्की में सोमवार को भूकंप के तीन झटकों से दहशत फैल गई। भूकंप से 2818 इमारतें जमींदोज हो गईं. मलबे के भीतर से अब तक 2470 लोगों को बचाया गया है. लेकिन अभी भी हजारों लोग मलबे में फंसे हुए हैं।
तुर्की में आए इस प्रयालकारी भूकंप से अभी तक 2310 लोगों की मौत हो गई है। बड़े पैमाने पर बचाव एवं राहत अभियान जारी है।