Uncategorizedअंतरराष्ट्रीयउत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,मौसममौसम

उत्तराखंड में आफत बनी बारिश, दून समेत छह जिलों में तीन दिन भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी, रहे सावधान।

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मानसून की वर्षा आफत बन गई है। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में आपदा के हालात हैं। आज छह जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत में शनिवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य जिलों में भी बारिश का यलो अलर्ट है। मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिन मौसम के लिहाज से भारी पड़ने की आशंका है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- निगम-निकाय कर्मचारियों को धामी सरकार की सौगात, चार फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ा

खासकर हरिद्वार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिले के कई इलाकों में तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ कई दौर की बौछार वाली बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, 12 अगस्त को छह जिलों में भारी बारिश होने से नदियों और बरसाती नालों का जलस्तर बढ़ सकता है। 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ घर से निकला स्कूटी सवार युवक अस्पताल में मिला मृत, पिता ने जताई हत्या की आशंका