उत्तराखण्डक्राइमगढ़वाल,

उत्तराखंड- हरिद्वार में हुई ज्वेलर्स डकैतीकांड की अब STF ने संभाली कमान, लापरवाह पुलिसकर्मियों पर भी होगी कार्यवाही

  • हरिद्वार में दिनदहाड़े ज्वैलर्स शोरूम में डकैती का मामला
  • पुलिस की पांच टीमें अलग-अलग राज्यों में दे रही दबिश
  • ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों की एसपी सिटी हरिद्वार करेंगे जांच

हरिद्वार न्यूज़- हरिद्वार स्थित श्री बालाजी ज्वेलर्स में दिनदहाड़े हुई पांच करोड़ रुपये की डकैती में बदमाशों को पकड़ने और घटना के राजफाश की कमान स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को सौंप दी गई है।

 

अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) एपी अंशुमान ने निर्देश दिए हैं कि एसटीएफ हरिद्वार पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करे और घटना का शीघ्र पर्दाफाश करे। साथ ही ज्वालापुर कोतवाली की गश्त चीता व पुलिस पिकेट की लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को लेकर भी एडीजी गंभीर दिखे और एसपी सिटी हरिद्वार को इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  यहां पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के साथ एक महिला को किया गिरफ्तार.. पढ़िये

 

एडीजी ने कहा कि जांच में लापरवाही सामने आने पर संबंधित पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, बदमाशों की तलाश में पुलिस की पांच टीमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, हरियाणा व राजस्थान भेजी गई हैं, जबकि छह टीमें स्थानीय स्तर पर पड़ताल कर रही हैं।

 

हरिद्वार के रानीपुर मोड़ स्थित श्री बालाजी ज्वेलर्स शोरूम में रविवार को दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने फायरिंग कर शोरूम स्वामी व स्टाफ की आंख में मिर्च स्प्रे डालकर पांच करोड़ रुपये के जेवरात लूट लिए थे। इससे व्यापारियों में आक्रोश है और कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। घटना के बाद पुलिस ने जिले में नाकाबंदी कर दी कांबिंग की थी, लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चला।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ हरकी पैड़ी पर भगवा कपड़ों में आपत्तिजनक रील बनाना एक युवक और युवती को पड़ा भारी, भड़के श्रद्धालु और फ‍िर... वायरल वीडियो

 

प्रारंभिक जांच में पुलिस को यही पता चला था कि पांच बदमाशों में से दो स्कूटी पर थे, जबकि तीन बदमाश बाइक पर सवार थे। इस दौरान उनके कुछ साथियों के बाहर होने की आशंका भी जताई गई। इस बीच, पुलिस मुख्यालय ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच की कमान एसटीएफ को सौंप दी है।

 

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल को जिला पुलिस के साथ संयुक्त रूप से जांच करते हुए बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं।

 

वहीं, पुलिस की तीन टीमों ने सोमवार को घटनास्थल से लेकर बदमाशों के भागने वाले रास्ते पर लगे 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले और तीन अन्य टीमों ने पिछले दो हफ्ते के भीतर शहर के होटल-गेस्ट हाउस में रुकने वाले यात्रियों की जानकारी जुटाई। हाल में दूसरे शहरों व राज्यों में ज्वेलरी शोरूम में डकैती डालने वाले गिरोह के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही।

यह भी पढ़ें 👉  (अच्छी खबर) हल्दुचौड की बेटी बनी लेफ्टिनेंट

 

 

पुलिस महानिरीक्षक (गढ़वाल) करन सिंह नगन्याल ने भी सोमवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया और एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल से अपडेट लिया। एसएसपी डोबाल ने बताया कि दूसरे राज्यों की जेलों में बंद डकैती के कुख्यातों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।