हल्द्वानी- 21 सितम्बर को हल्द्वानी में यातायात डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था, जानिए पूरा रूट प्लान

हल्द्वानी न्यूज- दिनांक 21 सितम्बर 2025 (रविवार) को शहर में एक साथ UKSSC परीक्षा, छात्र संघ रैली एवं MB इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने विशेष यातायात/डायवर्जन प्लान जारी किया है। यह प्लान सुबह 9:00 बजे से सभी कार्यक्रम समाप्त होने तक प्रभावी रहेगा।
डायवर्जन प्लान
पर्वतीय क्षेत्र से मैदानी क्षेत्र की ओर आने वाले सभी वाहन नारीमन तिराहा से डायवर्ट होकर गौलापार रोड से अपने गंतव्य को जाएंगे। आवश्यकता पड़ने पर वाहन कॉलटैक्स तिराहा/हाइडिल तिराहा से पंचक्की होते हुए लालढांठ/ऊंचापुल मार्ग का उपयोग कर सकेंगे।
रामपुर रोड/बरेली रोड से आने वाले जो वाहन पर्वतीय क्षेत्र को जाना चाहते हैं, वे तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार रोड होते हुए नारीमन पहुंचेंगे। अन्य वाहन आवश्यकता अनुसार विश्वविद्यालय कट – टीपी नगर – देवलचौड़ – कुसुमखेड़ा मार्ग से होकर या मंडी तिराहा/SDM कोर्ट तिराहा/तिकोनिया चौराहा से गौलापुल – गौलापार रोड – नारीमन तिराहा मार्ग का प्रयोग करेंगे।
पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले सभी मालवाहक वाहन (छोटे-बड़े) गौलापार/पंचक्की रोड का उपयोग करेंगे।
टीपी नगर और मंडी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले मालवाहक वाहन गौलापार व पंचक्की मार्ग से जाएंगे।
MB इंटर कॉलेज जनसभा के दौरान कुल्यालपुरा चौराहा से सरस्वती रेस्टोरेंट तिराहा तक केवल जनसभा में सम्मिलित होने वाले वाहनों को ही अनुमति होगी। अन्य सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
पार्किंग व्यवस्था
MB इंटर कॉलेज मैदान (नुमाइश ग्राउंड) में जनसभा में आने वाले व्यक्तियों, पुलिस/प्रशासन और पत्रकारों के दुपहिया/चौपहिया छोटे वाहन खड़े होंगे।
बसों से आने वाले व्यक्तियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था ठंडी सड़क पर की गई है।
प्रशासन की अपील
जिला पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि अनावश्यक रूप से इन मार्गों पर आवागमन से बचें और निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का ही उपयोग करें, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।

