उत्तराखण्डगढ़वाल,

कोटद्वार- यहाँ अनियंत्रित होकर पर्यटकों की कार खोह नदी में गिरी, एक की मौत, दो लापता।

कोटद्वार न्यूज़- उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब खबर उत्तराखंड के कोटद्वार से आ रही है। यहाँ मंगलवार रात को एक बड़ा हादसा हो गया है। जानकारी के मुताबिक बीती रात लगभग 7:30 ‌बजे कोटद्वार से करीब 3 किलोमीटर आगे दुगड्डा की और लालपुर के समीप पर्यटको की कार अनियंत्रित होकर खोह नदी में जा गिरी। कार में पांच लोग सवार थे। कार का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी की 32 भर्ती परीक्षाओं की अपडेट

मंगलवार देर शाम कोटद्वार दुगड्डा के मध्य खोह नदी में गिरी कार का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। अलबत्ता पुलिस ने कार में सवार एक युवक का शव ग्रास्टनगंज स्थित पुल के समीप बरामद कर लिया। नदी में बहे दो युवकों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। उधर नदी में फंसे युवक का मध्य रात्रि में एसडीआरएफ टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू कर युवक को बेस चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

वही नायब तहसीलदार श्रीधर नौटियाल ने बताया कि यूपी के बिजनौर जिले के भनेड़ा और मेननशादाद गांव के पांच लोग एक कार में सवार होकर लैंसडौन घूमने आए थे। देर रात वे दुगड्डा से कोटद्वार लौट रहे थे कि तभी सिद्धबली मंदिर और लालपुल के बीच सड़क पर कीचड़ होने के कारण उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर उफनती खोह नदी में जा गिरी। हादसे में बसी कीरतपुर बिजनौर निवासी गुलशेर (31) कार से छिटक गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ निवासी एचएम के छात्र की जयपुर राजस्थान में हुई हत्या, इकलौते बेटे की मौत से परिवार में मचा कोहराम, आज होगा पोस्टमार्टम।

वह घायल अवस्था में किसी तरह सड़क तक पहुंचा और दूसरे वाहनों को रोककर घटना की जानकारी दी। सूचना पर कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव पुलिस फोर्स और एसडीआरएफ को लेकर मौके पर पहुंचे। घायल गुलशेर ने बताया कि कार भनेड़ा निवासी इसरार चला रहा था। कार में इसरार के अलावा साहिल व शाहबुद्दीन निवासी ग्राम मेननशादाद व बसीम निवासी भनेड़ा मौजूद थे। टीम ने मुशर्रफ पुत्र राजवअली निवासी मेनन सादात थाना कीरतपुर बिजनौर को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां शादी के बाद नवविवाहिता छठे दिन संदिग्ध परिस्थितियों में हुई लापता।

ये अभी भी लापता 

हादसे में सीम पुत्र यामीन निवासी ग्राम बसेड़ा थाना किरतपुर जनपद बिजनौर और  शहाबुद्दीन निवासी मेमन बनेड़ा बिजनौर, उत्तर प्रदेश अभी भी लापता चल रहे हैं।