उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,

लालकुआँ- यहाँ रेलवे ने एक बार फिर शुरू किया अतिक्रमण हटाओ अभियान, मचा हड़कंप, देखें वीडियो

लालकुआं न्यूज़– रेल विभाग की अगुवाई में पुलिस प्रशासन द्वारा बंगाली कॉलोनी लालकुआँ क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान एक बार फिर से शुरू किया है। जिसमें अब तक तीन कच्चे निर्माण ध्वस्त करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसीलदार लालकुआं मनीषा बिष्ट के नेतृत्व में रेलवे की सीमा से लगे बंगाली कॉलोनी क्षेत्र में अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्यवाही शुक्रवार की प्रातः शुरू की गई। रेल विभाग द्वारा सबसे पहले अपनी दीवार तोड़ी, उसके बाद उसके ठीक किनारे बने तीन कच्चे निर्माण ध्वस्त कर दिये।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-एक बार फिर बदला मौसम का मिजाज, मसूरी में हुई झमाझम बारिश, गिरे ओले

वही रेलवे द्वारा निर्माण तोड़ने से पूर्व ही उक्त लोगों द्वारा अपना सामान हटा लिया गया था, रेल विभाग द्वारा पूर्व में अतिक्रमण ध्वस्त कर अपनी चारदीवारी बना ली गई थी। इसके बावजूद पुनः दीवार तोड़कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने से क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(बड़ी खबर) सीएमओ कार्यालय में विजिलेंस का छापा, एक और भ्रष्टाचारी सलाखों के पीछे, रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार।

उनका कहना है कि जब पूर्व में रेलवे द्वारा अतिक्रमण हटाकर अपनी चाहर दिवारी बना ली थी। तो इसके बाद पुनः लोगों के आशियाने उजाड़ने की कार्यवाही करना सरासर बेईमानी है। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं श्रीमती संगीता, लालकुआं कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी, लालकुआं के पटवारी लक्ष्मी नारायण यादव, आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक तरुण वर्मा सहित भारी संख्या में प्रशासन, राजस्व विभाग, पुलिस और रेल विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर उपचुनाव अपडेट - सात राउंड की मतगणना पूरी, भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास 1542 वोटों से आगे निकली