उत्तराखण्डकुमाऊं,

लालकुआं- यहाँ नगर की मुख्य बाजारों से दुकानों का किराया वसूलने पहुंची रेलवे टीम को घेरा, विरोध देखकर बैरंग लौटी टीम, व्यापारियों ने दी चेतावनी

लालकुआं नगर के मुख्य बाजार में दुकानों का किराया वसूलने के लिए फोर्स के साथ पहुंचे रेलवे अफसरों का व्यापारियों ने विरोध कर दिया। तीखी नोकझोंक के बाद टीम को बैरंग लौटना पड़ा। व्यापारियों ने रेलवे अफसरों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।

 

शहर के मुख्य मार्ग के पूरब की ओर बनीं दुकानों को रेलवे अपनी भूमि पर बना बताकर किराया मांगता रहा है। वहीं दुकानदार रेलवे की इस बात को लंबे समय से खारिज करते आ रहे है। बुधवार को अफसर आरपीएफ के जवानों को लेकर यहां आए। इनमें काठगोदाम के सीनियर सेक्शन इंजीनियर (कार्य) ब्रजेश कुमार, इज्जतनगर मंडल के वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी राधेश्याम शाक्य और कार्यालय अधीक्षक काठगोदाम कृष्ण सिंह बंग्याल शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से की मुलाकात, लालकुआँ सहित इन क्षेत्र में मेट्रो संचालित के लिए दिया मांग पत्र

 

यहां रेलवे स्टेशन तिराहा पर पांडे स्वीट हाउस और बिंद्रा धर्मकांटा के संचालकों से रेलवे अफसरों ने किराया मांगा। रेलवे के अधिकारियों का कहना था कि रेलवे भूमि पर बनी दुकानों का वर्ष 2016 से किराया विभाग को नहीं मिला है। वहीं स्वीट हाउस संचालक भुवन पांडे ने कहा कि उन्होंने 30 साल से कोई किराया दिया ही नहीं है। उनका कहना था कि रेलवे बगैर प्रमाण के दुकानदारों का उत्पीड़न कर रहा है। तीन साल पहले भी रेलवे और दुकानदारों के बीच विवाद हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉  बिन्दुखत्ता के महाविन्देश्वर महादेव मंदिर में श्रीशिव महापुराण कथा का आयोजन 14 फरवरी से

 

 

किराया वसूलने के लिए अफसरों के आने की बात पता चलते ही मौके पर व्यापारी इकट्ठे हो गए। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने रेलवे की टीम का विरोध शुरू किया तो मामले ने तूल पकड़ लिया। काफी देर तक दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक हुई। इसके बाद अफसर लौट गए। विरोध करने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, संजय जोशी, सभासद भुवन पांडे, योगेश उपाध्याय, हेमंत पांडे, पवन रस्तोगी, आनंद अग्रवाल आदि व्यापारी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ NCERT की फर्जी किताबें छापने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, बड़ी मात्रा में NCERT के रैपर, होलो ग्राम बरामद