लालकुआं नगर पंचायत का तहबजारी का ठेका हुआ 36 लाख 10 हजार में

- लालकुआं नगर पंचायत का तहबजारी का ठेका हुआ 36 लाख 10 हजार में
लालकुआं न्यूज़- नगर पंचायत लालकुआं के साप्ताहिक हाट बाजार के ई- टेंडर में नगर के पंकज पांडे ने 36 लाख 10 हजार में ठेका हासिल किया।
नगर पंचायत लालकुआं द्वारा नगर के साप्ताहिक हाट बाजार फेरी शुल्क का ई-टेंडर आमंत्रित किया गया था, जिसका आज खुलने का समय दोपहर को नियत था, तमाम अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में खोलने के उपरांत देखा गया कि इसमें तीन प्रतिभागियों द्वारा आवेदन किया गया था,।
जिसमें सुरेश सिंह, जोशी एंटरप्राइजेज व पंकज पांडे शामिल थे, जोशी एंटरप्राइजेज व पंकज पांडे द्वारा तकनीकी अहर्ता पूर्ण की गई व सुरेश सिंह तकनीकी अहर्ता पूरी न कर पाने के चलते बाहर हो गए, वित्तीय निविदा खुलने के उपरांत पंकज पांडे द्वारा 36 लाख 10 हजार व जोशी एंटरप्राइजेज द्वारा 33 लाख72 हजार रुपये मूल्य भरा गया था। बड़ी बोली पंकज पांडे की होने के चलते उनके नाम पर उक्त टेंडर घोषित किया गया।
इस अवसर पर नगर पंचायत के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी, अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह, सहायक कोषाधिकारी गिरीश जोशी, ग्रामीण अभियंत्रण के सहायक अभियंता एमएस कनवाल, सभासद भुवन पांडे और योगेश उपाध्याय सहित नगर पंचायत के तमाम कर्मचारी व अन्य लोग मौजूद थे।
