उत्तराखण्डकुमाऊं,

लालकुआं पुलिस ने मुकेश बोरा की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से प्राप्त किया गैर जमानती वारंट, छापेमारी जारी

लालकुआं न्यूज़– दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा की गिरफ्तारी को लेकर कोतवाली लालकुआं ने आज शिकंजा कस दिया है, जिसके तहत पुलिस ने न्यायालय से गैर जमानती वारंट एनबीडब्ल्यू प्राप्त कर लिया है, इसके बाद लालकुआं पुलिस की टीमों ने संदिग्ध स्थानों में छापेमारी तेज कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- स्वास्थ्य विभाग में 75 डॉक्टरों के हुए ट्रांसफर, देखे लिस्ट

 

उक्त जानकारी देते हुए कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीएस फर्त्याल ने बताया कि नैनीताल दुग्ध संघ में कार्यरत महिला कर्मचारी से दुष्कर्म मामले में आरोपी दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से गैर जमानती वारंट एनबीडब्ल्यू प्राप्त कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार- यहाँ भारत पेट्रोलियम के टैंकरों से पेट्रोल-डीजल चोरी करते हुए दो को पकड़ा, ड्राइवर समेत आठ फरार

 

उन्होंने बताया कि वारंट प्राप्त होने के बाद बोरा की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए बिंदुखत्ता चौकी प्रभारी सोमेंद्र सिंह और हल्दूचौड़ पुलिस चौकी प्रभारी गौरव जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने संभावित स्थानों में दबिश देने के साथ-साथ नजदीकियों सख्ती से पूछताछ शुरू कर दी है शुरू कर दी है, उन्होंने कहा कि जल्द ही पुलिस मुकेश बोरा को गिरफ्तार कर लेगी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर रामनगर पुलिस ने 02 अलग-अलग मामलों में 01 कुंतल 27 किलोग्राम गांजा किया बरामद