लालकुआँ- वरिष्ठ युवा भाजपा नेता ने किया लालकुआं पीएचसी का औचक निरीक्षण, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के दिए टिप्स

- वरिष्ठ युवा भाजपा नेता ने किया लालकुआं पीएचसी का औचक निरीक्षण….. बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के दिए टिप्स,
लालकुआं न्यूज़- नगर की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में पहुंचे वरिष्ठ युवा भाजपा नेता दीपेंद्र कोश्यारी ने चिकित्सालय स्टाफ को रोगियों से नम्रता पूर्वक मित्रवत व्यवहार करने तथा 24 घंटे की स्वास्थ्य सेवाएं देने का आह्वान किया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्साधिकारी डॉ प्रेमलता शर्मा और डॉ अजय दीक्षित ने वार्ता करते हुए वरिष्ठ युवा भाजपा नेता दीपेंद्र कोश्यारी को चिकित्सालय की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में गार्ड नहीं होने एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की कमी के चलते तमाम कार्य प्रभावित हो रहे हैं इस पर दीपेंद्र कोश्यारी ने जल्द ही सक्षम अधिकारी से वार्ता कर समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर चिकित्सालय स्टाफ को संबोधित करते हुए दीपेंद्र कोश्यारी ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी क्षेत्र वासियों को बेहतर सेवाएं देते हुए नम्रता पूर्वक एवं मित्रवत व्यवहार करें। साथ ही 24 घंटे की स्वास्थ्य सेवाएं देने की कोशिश करें। इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र एवं आवासीय परिसर का भी विस्तृत निरीक्षण किया।
इस मौके पर भाजपा नेता बॉबी संभल, संजय अरोड़ा, दरबान सिंह बिष्ट, लाखन सिंह मेहता, वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश प्रसाद अग्रवाल, वरुण प्रकाश और निशांत गिरी समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे।
