उत्तराखण्ड

एलबीएस छात्रसंघ चुनाव अपडेट ( तीसरा चरण)

कुल वोट – 1424
कुल पड़े वोट – 996
मतगणना जारी
लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दुचौड में 11 पदों में से 5 पदों के लिए आज हुआ मतदान, 5 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए, कला संकाय प्रतिनिधि पद पर किसी ने नहीं कराया नामांकन
अध्यक्ष –
1- एनएसयूआई विजय सामंत-155
2 – एबीवीपी अनिल बेलवाल-141

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मौसम का हाल, अगले दिनों में भारी बारिश की संभावना


सचिव
1- महेश बिष्ट-204
2- पवन चिलवाल -90


उपसचिव
1- देवेंद्र नैनवाल-197
2- पवन पांडे-96


कोषाध्यक्ष
1- कन्हैया भट्ट-184
2- सविता-105


विश्वविद्यालय प्रतिनिधि
1- अंशु दीक्षित-101
2- भाष्कर बमेटा-183

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित दशहरा महोत्सव में शामिल हुए सीएम धामी, भगवान श्री राम की पूजा करने के पश्चात रावण के पुतले का किया दहन