उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- अलकनंदा नदी में बड़ा हादसा: पूजा के दौरान महिला बह गई, बचाने कूदे युवक समेत दोनों लापता, तलाश जारी

टिहरी जिले के कीर्तिनगर क्षेत्र से दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां अलकनंदा नदी में पूजा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, पूजा-अर्चना के दौरान नदी में एक महिला अचानक फिसलकर बह गई। महिला को बचाने के प्रयास में एक पुरुष भी नदी में कूद पड़ा, लेकिन दोनों तेज बहाव में बहकर लापता हो गए।

 

 

यह हादसा सोमवार दोपहर लगभग 12:15 बजे कीर्तिनगर के ढूंढ प्रयाग घाट पर हुआ। बताया जा रहा है कि पौड़ी जिले के पाबौ ब्लॉक के जबरौली गांव से करीब 15-16 श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए घाट पर पहुंचे थे। पूजा संपन्न होने के बाद सभी श्रद्धालु स्नान कर रहे थे, तभी महिला आशा देवी अचानक फिसलकर गहरे पानी में चली गईं।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल एवं इस वरिष्ठ IPS महिला अधिकारी को सीनियर सलेक्शन ग्रेड में पदोन्नति मिलने पर आई0जी0 कुमायूँ ने कंधों पर सितारे तथा कॉलर बैंड लगाकर दी शुभकामनाएं

 

 

महिला को बचाने के लिए जसवंत सिंह नामक व्यक्ति तुरंत नदी में कूद गया, लेकिन तेज धारा में वह भी फंस गया और कुछ ही क्षणों में दोनों पानी में ओझल हो गए। यह दृश्य देखकर घाट पर मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(भर्ती -भर्ती) यहाँ आई 253 डाटा एंट्री ऑपरेटर पर भर्ती

 

 

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। मौके पर पहुंची कीर्तिनगर पुलिस और एसडीआरएफ श्रीनगर टीम ने नदी में रेस्क्यू अभियान शुरू किया। हालांकि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और अलकनंदा की तेज जलधारा के कारण अभी तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिल सका है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड सरकार महिलाओं को स्वरोजगार के लिए 50 फीसदी सब्सिडी पर वाहन देगी, यहां से होगी पहले चरण की शुरुआत

 

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा पूजा के बाद स्नान के दौरान हुआ और सब कुछ कुछ ही क्षणों में घट गया। वहीं, जिला प्रशासन ने बताया कि खोज एवं बचाव अभियान लगातार जारी है और मौके पर राहत टीम स्थिति पर नजर बनाए हुए है।