उत्तराखण्डकुमाऊं,

राज्य स्थापना दिवस से पहले बिंदुखत्ता को राजस्व ग्राम घोषित करने की मांग – मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

लालकुआं न्यूज़– लंबे समय से राजस्व ग्राम का इंतजार कर रहे बिंदुखत्ता क्षेत्र के लोगों ने वन अधिकार समिति बिंदुखत्ता के बैनर तले मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है साथ ही तहसीलदार के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर राज्य स्थापना दिवस से पूर्व राजस्व गांव की अधिसूचना जारी करने की अपील की है।

 

गुरुवार को रामनगर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपते हुए समिति पदाधिकारियों ने कहा कि गत 25 सितंबर 2025 को राज्य में टोंगिया गांवों, खत्तों व बसावटों को लेकर मुख्य सचिव आनंद वर्धन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई थी। बैठक के बाद मुख्य सचिव ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि बिंदुखत्ता के संबंध में जिलाधिकारी नैनीताल की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति वन अधिकार अधिनियम 2006 और भारत सरकार के जनजातीय मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार निर्णय ले सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- (गजब) यहाँ चोरों ने बंद घर में की चोरी, जाते जाते अलमारी में लिखकर गये ये, पढ़े खबर

 

ग्रामीणों ने कहा कि वर्षों से बिंदुखत्ता क्षेत्र के लोग राजस्व ग्राम की मान्यता से वंचित हैं, जिसके कारण वे राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं तथा मूलभूत सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने राज्य स्थापना की रजत जयंती से पूर्व बिंदुखत्ता को राजस्व ग्राम घोषित करने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  (भूकंप अपडेट) फिर डोली उत्तराखंड की धरती

 

ज्ञापन में वन अधिकार समिति बिंदुखत्ता के अध्यक्ष अर्जुन नाथ गोस्वामी, सचिव भुवन भट्ट, किरन डालाकोटी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख संध्या डालाकोटी, बलवंत सिंह बिष्ट, कमल जोशी, प्रेम पाल, रज्जी बिष्ट, दिनेश बिष्ट, मोहनी मेहरा समेत अनेक लोगों के हस्ताक्षर हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: हरिद्वार जमीन घोटाला—दो IAS और एक PCS अधिकारी पर विभागीय जांच शुरू, सरकार ने दिए आदेश