उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- यहां अतिक्रमण पर चला प्रशासन का पीला पंजा, विद्युत लाइन शिफ्ट करने के निर्देश, नगर आयुक्त ने चौराहों का किया निरीक्षण

हल्द्वानी में प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त टीम ने यहां ऊंचापुल और कटघरिया चौराहे का निरीक्षण कर वहां हुए अतिक्रमण को जेसीबी मशीन की मदद से हटवाया। शनिवार को अपर जिलाधिकारी विवेक रॉय, नगर आयुक्त ऋचा सिंह एवं उपजिलाधिकारी राहुल साह के नेतृत्व में नगर निगम, विद्युत एवं लोनिवि विभाग की संयुक्त टीम ने सड़क चौड़ीकरण के तहत उक्त चौराहों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पूर्व में चिह्नित अतिक्रमण को दुकानदारों द्वारा स्वयं न हटाए जाने पर टीम ने हटवाया।

 

यह भी पढ़ें 👉  जाने आखिर डीएम ने क्यों दिया लाइसेंसी शस्त्रों को जमा करने का आदेश।

अपर जिलाधिकारी विवेक रॉय ने बताया कि अधिकतर लोगों ने स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लिया गया है। कुछ लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया है उन्हें शीघ्र अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता को विद्युत लाइनों को शीघ्र शिफ्ट कराने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां अज्ञात वाहन की चपेट में आकर ऑटो चालक की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल, बच्चे चोटिल

 

बैंकट हाल संचालक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पाया कि एक बैंक्वेट हॉल संचालक ने सड़क किनारे टीन शेड का अवैध निर्माण किया है। साथ ही अवैध रूप से फड़ व ठेले वालों को बिजली आपूर्ति की जा रही है। इस पर अपर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को संबंधित बैंक्वेट हॉल संचालक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- अब अपनी मेस खुद चलाएंगे मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट, खराब भोजन दिए जाने की पुष्टि के बाद नया फैसला