उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल- यहाँ तीन दोपहिया पर 11 सवार, न डीएल-न हेलमेट, दो जिले और तीन कोतवाली और तीन थानों की पुलिस को दिया चकमा

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस लचीला बर्ताव कर रही है। इसी कारण मंगलवार को किच्छा से तीन दोपहिया वाहनों में 11 लोग बिना हेलमेट और बिना डीएल नैनीताल पहुंच गए।

लेकिन किच्छा से नैनीताल तक बाइक सवार पुलिस की नजर में नहीं आए। हालांकि नैनीताल में पुलिस ने तीनों वाहनों को रोककर वाहन सीज समेत चलानी कार्रवाई की।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की सायं लगभग चार बजे तल्लीताल क्षेत्र में दो बाइक में चार-चार और एक स्कूटी में तीन युवक बिना हेलमेट डांठ पर पहुंचे। एएसआई सुनील कुमार ने कांस्टेबल के साथ तीनों वाहनों को रोक लिया। जब तीनों दो पहिंया वाहनों में सवार युवकों से डीएल मांगा गया तो उनके पास डीएल नहीं मिला, ना ही वाहनों के दस्तावेज मिले। दो बाइक को नाबालिग चलाते पाए गए। तीन दोपहिंया वाहनों में 11 युवकों को सवार देख पुलिस भी दंग रह गई। पूछताछ में युवकों ने बताया कि वह किच्छा से नैनीताल घूमने के लिए आये थे।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं न्यूज़ - ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात युवक की मौत

चार-चार युवकों को बाइक में बिना हैमलमेट के किच्छा से नैनीताल पहुंचने पर लोगों ने पुलिस पर अनदेखी करने का आरोप लगाया है। हांलाकि नैनीताल में पुलिस ने युवकों के दो पहिंया वाहन जब्त कर लिए। एसआई सतीश उपाध्याय ने बताया कि दो बाइकें नाबालिगों की ओर से चलाई जा रही थी, जिन्हें सीज कर दिया हैं। बाइक किच्छा निवासी कैलाश लाल व माया के नाम पर हैं। वहीं स्कूटी चालक राजू गिरी के खिलाफ कोर्ट चालान की कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां प्रोफेसर को शराब पीकर कॉलेज आना पड़ा महंगा, हुई ये कार्यवाही

बिना लाइसेंस बाइक दौड़ाने और पुलिस से अभद्रता करने पर कार्रवाई
यातायात पुलिस के टीएसआई हरीश फ़र्त्याल व कांस्टेबल अमित आर्य मंगलवार को मल्लीताल क्षेत्र में जाँच में जुटे हुए थे। इसी दौरान एक बाइक सवार पुलिस को देख फरार होने लगा। पुलिस ने वायरलेस पर बाइक सवार के भागने की सूचना प्रसारित की। यातायात पुलिस ने उसे मस्जिद चौराहे पर रोक लिया। जब युवक से ड्राइविंग लाइसेंस मांगा गया तो वह पुलिस कर्मी से ही भिड़ गया। मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों को देख वह मौके से फरार हो गया लेकिन बाद में पुलिस ने उसे फिर दबोच लिया। टीएसआई हरीश फ़र्त्याल ने बताया कि बिना डीएल बाइक चलाने पर रुद्रपुर निवासी फैज के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बाइक संख्या यूके 06 एएच 5546 को सीज कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में जिंदगी भर की कमाई गंवाई, निवेश का झांसा देकर महिला से 1.79 करोड़ रुपये ठगे