उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,

नैनीताल- यहाँ मिला युवक इस हालत में, अस्पताल लाए जाने तक युवक ने तोड़ा दम।

हल्द्वानी न्यूज़- यहाँ स्कूटी से नैनीताल लौट रहा युवक दोगांव के पास पहाड़ी पर बेहोश मिला। परिजन उसे बेस अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पहाड़पनी निवासी लीलाधार कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। उनका परिवार नैनीताल में रहता है। उनके तीन पुत्र हैं। सबसे छोटा पुत्र मोहित कुमार उम्र 23 वर्ष अपनी टैक्सी चलाता था। शुक्रवार को वह स्कूटी से हल्द्वानी आया था। लौटते समय शाम करीब सात बजे वह दोगांव के पास रुक गया और स्कूटी खड़ी कर पहाड़ी पर चढ़ गया।

यह भी पढ़ें 👉  बजट 2024- फ्री राशन लेने वाले राशन कार्ड धारकों के लिए आ सकती है नई अपडेट, पढ़े पूरी खबर

वही लीलाधर ने बताया कि सड़क पर काम कर रहे मजदूरों ने उसे वहां बेहोश पड़ा देखा। शाम 7:30 बजे उन्होंने मोहित के फोन से उन्हें सूचना दी कि यह युवक दोगांव के पास बेहोश पड़ा है। इस पर उन्होंने अपने बड़े बेटे को भेजा। बल्दियाखान में सड़क पर मलबा आने के कारण वह देर शाम दोगांव पहुंच सका। इसके बाद मोहित को रात 11 बजे बेस अस्पताल लेकर पहुंचा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां कॉलेज में अभद्रता में चौतरफा घिरे द्वाराहाट विधायक, छात्रों ने किया प्रदर्शन, भेजा गवर्नर को ज्ञापन

वही युवक के पिता लीलाधर ने कहा कि दोगांव के पास लगे सीसीटीवी में मोहित स्कूटी खड़ी कर ऊपर पहाड़ी पर जाता दिखाई दिया। उन्होंने कहा कि उसे किसी ने बुलाया या खुद गया, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। अभी एक वर्ष पूर्व ही मोहित की शादी हुई थी। उसकी पत्नी पांच महीने की गर्भवती है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में हादसों का कहर जारी: पांच दिन में गईं 10 जानें, आईएएस अधिकारी के निजी चालक को तेज रफ्तार कार ने रौंदा