उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल- आधार सेंडिंग ना होने पर बन्द हो जाएगी इन लाभार्थी की पेंशन

  • समाज कल्याण -जिला समाज कल्याण अधिकारी ने पेंशन योजना संबंधी बैठक में चेताया।
  • जिले में वृद्धावस्था पेंशन के 2721 लाभार्थियों की आधार सीडिंग नहीं हो पाई।

नैनीताल न्यूज़- समाज कल्याण विभाग की ओर से सोमवार को विकास भवन सभागार में समस्त राष्ट्रीय पेंशन योजनाओं की समीक्षा को लेकर बैठक हुई।

 

इसमें जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने कहा कि पेंशन के ऐसे लाभार्थी जिनके बैंक खातों में आधार सीडिंग नहीं हुई है, ऐसे पेंशनर्स की पेंशन भविष्य में स्वत: ही बंद हो जाएगी। कहा कि शासन स्तर से बैंक खाते में आधार सीडिंग को पेंशन प्राप्ति के लिए अनिवार्य किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- डीएम के निर्देश पर अब प्राधिकरण की संयुक्त टीम ने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के सर्वे किया शुरू, नक्शे से लेकर पार्किंग तक होगा सर्वे, कार्यवाही भी तय

बैंकर्स के साथ हुई इस बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी घिल्डियाल ने जिले में पेंशन के बैंक खातों में शत-प्रतिशत आधार सीडिंग कराने की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि समीक्षा में पाया गया कि नैनीताल जिले में वृद्धावस्था पेंशन में 21 बैंकों के लगभग 2721 लाभार्थियों के बैंक खातों में आधार सीडिंग नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि आधार सीडिंग कराना शासन स्तर से अनिवार्य किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुंआ में प्रमुख वन संरक्षक ने किया जन स्वास्थ्य वाटिका का विधिवत लोकोपण

उन्होंने चेताया कि संबंधित लाभार्थी भविष्य में किसी तरह की असुविधा से बचने के लिए इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर कराया जाना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां 40 यात्रियों से भरी बस सड़क पर पलटी, सभी यात्रियों को सकुशल निकाला बाहर

बैठक में समस्त बैंकर्स को निर्देश दिए गए कि लाभार्थियों से फोन पर संपर्क करते हुए आधार सीडिंग का काम 19 अक्तूबर तक शत-प्रतिशत पूरा कराया जाए। साथ ही जिन लाभार्थियों से सम्पर्क नहीं हो पा रहा हो, उनसे पत्राचार के माध्यम से आधार सीडिंग कराने के लिए कहने के लिए निर्देशित किया गया।