उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,हल्द्वानी

नैनीताल-(बड़ी खबर) नैनीताल जिले की सभी ग्राम सभाओं में 5 जुलाई से 28 जुलाई तक खुली बैठको का आयोजन होगा, बनेंगे प्रमाण पत्र

नैनीताल न्यूज़– जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देशों के क्रम में जनपद की पढ़िए ग्राम पंचायत में 5 जुलाई से 28 जुलाई 2023 तक खुली बैठकों का आयोजन किया जायेगा।

वही जानकारी देते हुये जिला पंचायत राज अधिकारी सुरेश प्रकाश बैनी ने बताया कि जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायत में 5 जुलाई से 28 जुलाई 2023 तक रोस्टर वार खुली बैठकों का आयोजन होगा।

यह भी पढ़ें 👉  चिल्ड्रंस एकेडमी में आयोजित सम्मान समारोह में स्कूली बच्चों को प्रदान किए गए टेबलेट और छात्रवृत्ति, जानी-मानी कत्थक नृत्यांगना की प्रस्तुति को देखकर मंत्रमुग्ध हुए क्षेत्रवासी

वही जिला पंचायत राज अधिकारी ने कहा कि इन खुली बैठकों में ग्राम पंचायत के आय-व्यय, वृ़द्धा पेंशन सत्यापन, पात्र लाभार्थियों का चयन, किसान सम्मान निधि हेतु केवाईसी, पर्यावरण मित्रों का चयन, रिक्त सस्ता गल्ला विक्रेताओं का चयन, बीपीएल, अन्त्योदय राशन कार्ड हेतु पात्र व्यक्तियों का चयन, सोलर लाईट आदि का निराकरण, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर प्रमाण पत्र के साथ ही उत्कृष्ट पंचायत भवनों का चिन्हिकरण करते हुये आदर्श पंचायत भवन के रूप में विकसित किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  छात्र संघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया के खिलाफ इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले पर मुकदमा दर्ज , पढ़ें पूरी खबर. आखिर क्या है

उन्होंने जनपद के समस्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से अनुरोध किया है कि विभाग के क्षेत्रीय कार्मिकों को निर्धारित रोस्टर के अनुसार बैठकों में प्रतिभाग हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें।