उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल- अब बैंक खाते लिंक नहीं होने पर भारत सरकार बंद कर सकती है वृद्धावस्था पेंशन

हल्द्वानी न्यूज़– केंद्र सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन लेने वाले 14050 लोगों के आधार कार्ड बैंक से लिंक करने और मोबाइल नंबर अपडेट करने को कहा है। ऐसा न करने पर पेंशन सुविधा बंद करने की चेतावनी दी है। अब जिला समाज कल्याण अधिकारी ने लाभार्थियों की सूची ब्लॉक भेजते हुए सभी अधिकारियों से उसे अपडेट करने को कहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) यहाँ कुमाऊँ कमिश्नर ने मारा छापा, मचा हड़कंप

नैनीताल जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से 13821 और शहरी इलाकों से 230 लोगों को केंद्र सरकार की ओर से वृद्धावस्था पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। इन लाभार्थियों को 1500 रुपये मासिक दिया जाता है। केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को पत्र भेजकर 31 दिसंबर तक वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों का बैंक अकाउंट से आधार और मोबाइल नंबर अपडेट करने को कहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल हाई कोर्ट ने हल्द्वानी में मंगल पड़ाव से रोडवेज बस स्टेशन के बीच सड़क चौड़ीकरण के प्रशासनिक अभियान पर लगी रोक हटाई, अतिक्रमण हटाने को दिया 1 माह का समय

ऐसा न करने पर भविष्य में पेंशन की धनराशि रोकने की चेतावनी दी है। जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने बताया कि सात दिन के अंदर सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में मौजूद पेंशनधारकों के मोबाइल नंबर पोर्टल पर अपलोड कराने होंगे और बैंक खातों से आधार कार्ड भी लिंक कराने के लिए कहा है। इसकी सूची ब्लॉक को भेजी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- (बड़ी खबर) हल्द्वानी पुलिस टीम ने लंबे समय से फरार चल रहे 01 वारंटी धनंजय गिरी को किया गिरफ्तार