उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल- धर्म की आड़ में ठगी नहीं चलेगी: नैनीताल पुलिस का ‘ऑपरेशन कालनेमि’, 24 फर्जी बाबा चिन्हित, 9 के खिलाफ कार्यवाही

  • धर्म की आड़ में ठगी नहीं चलेगी
  • नैनीताल पुलिस का ‘ऑपरेशन कालनेमि’
  • 24 फर्जी बाबा चिन्हित, 9 के खिलाफ कार्रवाई

नैनीताल न्यूज़- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में चलाए जा रहे ऑपरेशन कालनेमि अभियान के तहत नैनीताल पुलिस ने फर्जी बाबाओं और ढोंगी साधुओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। धर्म के नाम पर ठगी और अंधविश्वास फैलाने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कदम उठाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देवभूमि उत्‍तराखंड के मतदाताओं ने किसे क्या दिया, बस तीन दिन में उठेगा इससे पर्दा, पढ़ें चुनाव का राउंड अप

 

 

शनिवार, 13 जुलाई को जनपद के सभी थाना और चौकी प्रभारियों द्वारा मंदिरों, आश्रमों, सार्वजनिक स्थलों पर चप्पा-चप्पा सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान संदिग्ध बाबाओं के दस्तावेजों की गहनता से जांच की गई और सत्यापन की प्रक्रिया को प्राथमिकता दी गई।

 

 

इस विशेष अभियान में:

  • काठगोदाम क्षेत्र से 3 बाबा चिन्हित, 1 के खिलाफ कार्रवाई
  • मुखानी क्षेत्र से 1 बाबा पर कार्रवाई
  • कालाढूंगी क्षेत्र में 4 चिन्हित, 2 पर कार्रवाई
  • लालकुआं क्षेत्र में 7 चिन्हित, 2 पर कार्रवाई
  • रामनगर क्षेत्र में 10 चिन्हित, 3 के खिलाफ कार्रवाई
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहाँ शराब समझकर बुजुर्ग ने गटका 'टॉयलेट क्लीनर', हुई मौत

कुल मिलाकर, 24 फर्जी बाबाओं को चिन्हित कर 9 के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने सभी को सख्त चेतावनी दी है और कहा है कि भविष्य में ऐसी गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाई जाएगी।

 

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में यह अभियान लगातार जारी रहेगा। जनपद पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि वे धर्म के नाम पर किसी भी प्रकार की ठगी या शोषण से बचें और ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना स्थानीय पुलिस को दें।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ परिजनों की डांट से नाराज होकर 13 वर्षीय किशोरी ने नैनीझील में कूदकर दे दी जान

 

 

🔹 धर्म की आड़ में ठगी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
🔹 जनता की आस्था के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।