उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल- यहाँ फुटबॉल मैच के दौरान हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा, बीच मैदान में ही चलने लगे लात- घूंसे

सरोवर नगरी नैनीताल के डीएसए मैदान में 101 वीं लैंडो लीग फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र की फुटबॉल टीमों ने हिस्सा ले रखा था, रविवार को चल रहे फुटबॉल मैच के दौरान खिलाड़ियों में विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते दोनों ही पक्ष में लात घूंसे चलने लगे।

मैच के बीच हुए इस विवाद का वीडियो मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बना लिया था, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी के साथ वायरल हो रहा है। डीएसए खेल मैदान में लैंडो लीग की 101वीं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, रविवार को प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल खेला गया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (बड़ी ख़बर) सीएम पुष्कर सिंह धामी के सुरक्षा गार्ड ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, बैरक में मिला शव, पढ़े पूरी खबर।

इस मैच में नैनीताल का डीएसबी कॉलेज एवं अयारपाटा फुटबॉल टीम आमने-सामने खेल रहे थे। इसी दौरान अयारपाटा ने डीएसबी को एक गोल के बदले दो गोल की बढ़त बना ली, जिससे मैच काफी रोमांचक हो गया था। डीएसबी के खिलाड़ी दीपक के शानदार गोल के कारण डीएसबी ने अयारपाटा से बराबरी कर ली।

मैच थोड़ा आगे बढ़ा ही था कि अयारपाटा के सुमित रौतेला ने एक गोल करके अयारपाटा को 3-2 से आगे कर दिया। दोनों ही टीम के खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के कारण दोनों ही टीमों का जोश बढ़ गया था। इसी दौरान डीएसबी और अयारपाटा के बीच कहासुनी के कारण विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया है दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे से हाथापाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-18 वर्ष की उम्र होते ही ऐसे घर आ जाएगा आपका पहचान पत्र

रैफरी ने दोनों ही टीमों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ही टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे को उछल उछल कर लात घूंसे मारने लगे। मामला बढ़ता देख दर्शक और स्थानीय लोगों ने दोनों ही पक्षों को शांत कराया, और फिर मैच पूरा किया गया।

डीएसए के फुटबॉल सचिव पवन खनायत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस मामले में शनिवार को बैठक कर आरोपी खिलाड़ियों और उनकी टीमों का रजिस्ट्रेशन तीन साल के लिए प्रतिबंध लगाने के विषय में चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  एमबीपीजी छात्रसंघ चुनाव अपडेट- 12वें राउंड

डीएसए खेल मैदान में होने वाली लैंडो लीग फुटबाल प्रतियोगिता के 100 साल पूरे हो चुके हैं। आपको बता दें कि ये प्रतियोगिता अंग्रेजों के शासन काल से चल रही है। हर साल इस मैदान में लैंडो लीग फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन होता है। इस साल 101 वीं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।