कुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,

नैनीताल- यहाँ ओवरटेक कर रहे पिकअप की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

नैनीताल न्यूज़- नैनीताल जिले के पहाड़पानी बैंड में बुधवार सुबह पिकअप और बाइक की टक्कर में बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना के बाद फरार पिकअप चालक को पुलिस ने धानाचूली चौकी के पास से हिरासत में लिया है।

मुक्तेश्वर पुलिस के अनुसार शिवराज सिंह रौतेला उम्र 63 वर्ष पुत्र भूपाल सिंह रौतेला निवासी बचकांडे, स्योनानी थाना लमगड़ा बुधवार सुबह बाइक पर धानाचूली से शहरफाटक की ओर जा रहा था। वही पहाड़पानी बैंड के पास जैंती से हल्द्वानी की ओर जा रही पिकअप ने एक ट्रक को ओवरटेक करने के बाद गलत दिशा में जाकर बाइक को टक्कर मार दी। वही पिकअप की टक्कर से बाइक सड़क पर रपट गई और शिवराज सिंह के सिर पर गहरी चोट आ गई।

यह भी पढ़ें 👉  बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष के लालकुआँ पहुंचे में भव्य स्वागत

वही मुक्तेश्वर थानाध्यक्ष कमित जोशी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को एबुलेंस से पदमपुरी सीएचसी ले जाया गया। जहाँ सीएचसी में मौजूद डॉ. नीरज कुमार ने घायल शिवराज सिंह को मृत घोषित किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- जुर्माना भुगतने वाले चालक अब नहीं चला सकेंगे स्कूल वाहन, हुआ निर्देश जारी

वही थानाध्यक्ष कमित जोशी ने बताया कि परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। फरार पिकअप चालक को पुलिस ने धानाचूली चौकी के पास से पकड़ लिया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल परिजनों की ओर से तहरीर नहीं मिली है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शिवराज सिंह के हेलमेट के टुकड़े हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल- यहाँ नाव पलटने से युवक डूबा, स्थानीय युवकों ने डूबते हुए युवक की बचाई जान, पढ़े पूरी खबर।