उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड- विधानसभा मानसून सत्र के लिए अधिसूचना हुई जारी, 21 अगस्त से होगा मानसून सत्र

विधानसभा मानसून सत्र 21 अगस्त से शुरू होगा। इसके लिए आज नोटिफिकेशन जारी हो गया है। संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद्र ने विधानसभा सत्र की जानकारी दी। नोटिफिकेशन के मुताबिक, सत्र 21 अगस्त से शुरु होगा और 23 अगस्त तक चलेगा।

उत्तराखंड प्रशासन ने मानसून सत्र के लिए तैयारियां कर ली हैं। उत्तराखंड का मानसून सत्र गैरसैंण में होगा।

यह भी पढ़ें 👉  एलबीएस छात्रसंघ चुनाव अपडेट ( तीसरा चरण)

आपको बता दें कि राज्य के संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने 21, 22 व 23 अगस्त 2024 को विधानसभा सत्र गैरसैंण के भराड़ीसैण में आयोजित करने का फैसला लिया है। कैबिनेट की बैठक में समय और स्थान के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी को अधिकृत किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा दंगे में नामजद उपद्रवी एजाज कुरेशी की संपत्ति हुई कुर्क

वही ऋतु भूषण खंडूरी ने कहा कि विपक्ष का यह आरोप उचित नहीं है कि सरकार विपक्ष के सवालों से बचना चाहती है, इसीलिए सत्र को मात्र तीन दिन का रखा गया है. उन्होंने कहा कि सत्र करदाता के पैसे से चलता है और यदि बिजनेस होता है तो सत्र की अवधि बढ़ाई जाती है, लेकिन यदि बिजनेस नहीं होता है तो सत्र की अवधि बढ़ाना जनता के साथ खिलवाड़ होगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- डाक विभाग में नौकरी के लिए फर्जी मार्कशीट को लगाया, लालकुआँ निवासी युवती को मिली देवलचौड़ में तैनात, ऐसे हुआ खुलासा