मुख्यमंत्री आवास कूच कर रहे नर्सिंग बेरोजगारों की पुलिस से भिड़ंत, महिला अभ्यर्थी को थप्पड़; वीडियो वायरल

देहरादून न्यूज़- नर्सिंग भर्ती प्रक्रिया को वर्षवार लागू करने समेत कई मांगों को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री आवास कूच कर रहे बेरोजगार नर्सिंग अधिकारियों और पुलिस के बीच सालावाला के पास तीखी झड़प हो गई। पुलिस ने बेरिकेडिंग लगाकर कूच को रोकने की कोशिश की, जिसके दौरान धक्का-मुक्की बढ़ते-बढ़ते हाथापाई में बदल गई।
इस दौरान हरिद्वार निवासी नर्सिंग अभ्यर्थी सपना चौधरी को महिला पुलिसकर्मी ने थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बाद में पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर एकता विहार स्थित धरनास्थल पर भेज दिया।
दिलाराम चौक से मुख्यमंत्री आवास कूच
नर्सिंग एकता मंच के बैनर तले बड़ी संख्या में बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी दिलाराम चौक से मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़े। उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ता भी इस कूच में शामिल हुए।
मंच के प्रदेश अध्यक्ष नवल पुंडीर ने कहा कि वर्षों से भर्ती प्रक्रिया को वर्षवार करने की मांग उठाई जा रही है, लेकिन सरकार की ओर से अब तक कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई, जिससे बेरोजगारों में रोष है।
प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांगें
1- वर्तमान नर्सिंग भर्ती विज्ञप्ति को तत्काल निरस्त किया जाए।
2- भर्ती प्रक्रिया को पूर्व की भांति वर्षवार जारी किया जाए।
3- आइपीएचएस मानकों के अनुसार 2500 से अधिक पदों की नई विज्ञप्ति जारी की जाए।
4- भर्ती में उत्तराखंड मूल निवासियों को प्राथमिकता दी जाए।
5- आयु-सीमा पार कर चुके अभ्यर्थियों को विशेष आयु-छूट प्रदान की जाए।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे बीते चार दिनों से धरने पर बैठे हैं, लेकिन सरकार की ओर से अब तक किसी भी प्रकार का आश्वासन नहीं दिया गया है। जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा।
महिला अभ्यर्थी और पुलिस के बीच मारपीट
कूच के दौरान हुई झड़प में हरिद्वार निवासी सपना चौधरी को चोट लगने के बाद प्रदर्शनकारियों ने उन्हें दून अस्पताल में मेडिकल के लिए भेजा। नर्सिंग एकता मंच के मीडिया प्रभारी प्रवेश रावत ने आरोप लगाया कि परेड ग्राउंड में 5 नवंबर को हुए धरने के दौरान भी पुलिस ने अभ्यर्थियों के साथ बदसलूकी की थी।
उन्होंने कहा कि जल्द ही पुलिस के उच्च अधिकारियों को औपचारिक शिकायत सौंपी जाएगी।
इस दौरान मंच के संरक्षक विकास पुंडीर, उपाध्यक्ष सरिता जोशी, सचिव राजेंद्र कुकरेती, सह-सचिव अनिल रमोला, मीडिया प्रभारी प्रवेश रावत, स्तुति सती, पपेंद्र, आकाश, अजीत भंडारी, मधु उनियाल, श्वेता डोभाल सहित कई अभ्यर्थी मौके पर मौजूद रहे।







