उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून- राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर सभी पुलिसकर्मियों को मिलेगा रजत जयंती पदक: सीएम धामी

देहरादून न्यूज़- राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर उत्तराखंड पुलिस के सभी कार्मिकों को विशेष रजत जयंती पदक प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह घोषणा मंगलवार को पुलिस लाइन, देहरादून में आयोजित पुलिस स्मृति दिवस परेड के अवसर पर की।

 

 

सीएम धामी इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने 1959 में लद्दाख की बर्फीली पहाड़ियों पर चीनी सैनिकों के हमले में शहीद हुए 10 सीआरपीएफ जवानों को नमन करते हुए कहा कि यह दिवस देश की आंतरिक सुरक्षा में बलिदान देने वाले जवानों की अमर गाथा का प्रतीक है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- पर्वतीय जिलों में आज हल्की बारिश के आसार, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल

 

 

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पुलिस विभाग से जुड़ी चार महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं—

1. राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर सभी पुलिस कार्मिकों को विशेष रजत जयंती पदक।

2. आवासीय भवन निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपये की धनराशि तीन वर्षों तक दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ युवक ने भागीरथी नदी में लगाई छलांग, क्विक रिस्पांस टीम ने बचाई जान

3. एसडीआरएफ के जवानों के लिए पांच बैरिकों का निर्माण किया जाएगा।

4. पुलिस कल्याण नीति के अंतर्गत सहायता राशि को ढाई करोड़ से बढ़ाकर साढ़े चार करोड़ रुपये किया गया।

 

सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड की सीमाएं न केवल अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से जुड़ी हैं, बल्कि उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश से भी सटी हुई हैं। ऐसे में राज्य की भौगोलिक और सामरिक स्थिति अत्यंत संवेदनशील है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरा मैक्स वाहन, तीन की मौत, एक घायल

 

उन्होंने कहा, “राज्य में शांति और सुरक्षा बनाए रखने में हमारे पुलिसकर्मियों की भूमिका बेहद अहम है। किसी भी राज्य की पुलिस व्यवस्था उसकी सुरक्षा और समृद्धि की रीढ़ होती है।”

 

 

कार्यक्रम के दौरान प्रदेश में विभिन्न ड्यूटी के दौरान बलिदान देने वाले पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई और उनके परिजनों को आर्थिक सहायता व सम्मान प्रदान किया गया।