उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी -आरटीओ प्रवर्तन गुरुदेव सिंह के निर्देश पर ताबड़तोड़ अभियान, 150 वाहनों के चालान समेत 06 वाहन किये सीज

  • परिवहन विभाग के द्वारा दो दिवस की प्रवर्तन कार्यवाही में 150 वाहनों के किए चालान एवं बस, मैक्सी , ट्रक सहित 06 वाहन सीज,

 

दुर्घटनाओं एवं अनधिकृत संचालन को रोकने के दृष्टिगत परिवहन विभाग के द्वारा प्रभावी प्रर्वतन कार्यवाही करते हुए परिवहन अधिकारियों के द्वारा पर्वतीय मार्गों पर दो दिवस में कुल 150 वाहनों के चालान किए। इसके साथ ही बस, ट्रक मैक्सी सही 06 वाहनों को सीज किया।

यह भी पढ़ें 👉  14वी राज्य स्तरीय अबेकस कंपटीशन में लालकुआं के प्रियांशु अनेजा को पांचवा स्थान।

 

चेकिंग अभियान

हल्द्वानी- खैरना मार्ग पर परिवहन कर अधिकारी श्री आशुतोष डिमरी , हल्द्वानी क्षेत्र में सहायक संभागीय अधिकारी जितेंद्र, रामनगर- मोहान -सल्ट मार्ग पर परिवहन कर अधिकारी श्री जगदीश चंद्र के द्वारा संचालित किया गया। प्रवर्तन कार्रवाई बस, ट्रक, टैक्सी ,मैक्सी, ऑटो आदि वाहनों के विरुद्ध की गई । इसके साथ ही वाहनों के फिटनेस एवं परमिट के निलंबन की संतुति भी की गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- गंगा स्‍नान के लिए दिल्‍ली से हरिद्वार आया युवक नदी के तेज बहाव के बहा,

 

 

प्रवर्तन करवाई यात्री एवं भार वाहनों में ओवरलोडिंग, हेलमेट, सीट बेल्ट, यूनिफॉर्म ,र्यांत्रिक स्थिति, कर, परमिट व पंजीयन शर्तो का उल्लंघन, चालक लाइसेंस आदि के अभियोग में की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- कलयुगी पिता ने नाबालिक बेटियो से किया दुष्कर्म

 

इस दौरान सहायक उप निरीक्षक श्री नंदन रावत, श्री चंदन सुप्याल, श्री गिरीश कांडपाल, श्री अनिल कार्की, श्री अरविन्द हयांकी आदि उपस्थित रहे।