उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट: देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका

देहरादून न्यूज़– उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पहाड़ से लेकर मैदान तक बदला हुआ है। कई क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं और कहीं-कहीं तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने फिलहाल भारी बारिश से राहत की संभावना से इनकार करते हुए, देहरादून समेत तीन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

 

 

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की आशंका है। इसके अलावा टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत में भी कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, अन्य जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और तीव्र से अति तीव्र वर्षा की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- अतिक्रमण पर गरजी प्रशासन की जेसीबी, दो ट्रैक्टर सामान भी किया जप्त

 

 

शनिवार को रक्षाबंधन के अवसर पर देहरादून में मौसम अपेक्षाकृत राहतभरा रहा। दिनभर बादल तो छाए रहे, लेकिन शहर में बारिश नहीं हुई। हालांकि, आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जबकि पहाड़ों पर कहीं-कहीं जोरदार बारिश हुई। गरुड़ में सर्वाधिक 66 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, वहीं बूढ़ा केदार में 30 मिमी से अधिक वर्षा हुई। प्रदेश के अन्य कई इलाकों में 20 से 30 मिमी तक वर्षा दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- हरिद्वार में हुई ज्वेलर्स डकैतीकांड की अब STF ने संभाली कमान, लापरवाह पुलिसकर्मियों पर भी होगी कार्यवाही

 

 

लगातार बारिश के चलते प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तापमान में गिरावट आई है और अधिकतम तापमान सामान्य से 1 से 2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिन प्रदेश में मौसम का यही रुख बना रहने का अनुमान है, जिससे जनजीवन पर असर पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी- (ब्रेकिंग न्यूज़) सिलक्यारा सुरंग में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन पर आई बड़ी अपडेट