अंतरराष्ट्रीयउत्तराखण्डराष्ट्रीयहल्द्वानी

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन।

लालकुआं।

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ में एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया इस दौरान कुल 6 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें कॉमर्स सी की टीम ने साइंस ए टीम को 47 रनो से पराजय कर ट्रॉफी जीत ली वही मैन ऑफ द मैच ललित मोहन सती, मैन ऑफ द सीरीज शुभम बिष्ट के अलावा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब अमन आर्य को मिला।

 हल्दूचौड़ स्थित अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया जिसमें कॉलेज स्तरीय 6 टीमों ने प्रतिभाग किया इस दौरान एक दिवसीय टूर्नामेंट में मैच 10-10 ओवरों का खेला गया जिसमें कक्षा 12वीं के कॉमर्स सी की टीम ने अपने प्रतिद्वंदी सेंड ए की टीम को 45 रनों से पराजित कर ट्राफी अपने नाम कर ली इस दौरान विद्यालय प्रबंधन द्वारा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब अमन आर्य, मैन ऑफ द मैच ललित मोहन सती व मैन ऑफ द सीरीज का खिताब शुभम बिष्ट को दिया गया, वही विद्यालय प्रबंधन द्वारा विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया इस दौरान क्रिकेट प्रतियोगिता के सफल आयोजन में आयोजक समिति के अध्यक्ष के रूप में कक्षा 12 के छात्र पवन पांडे,  उपाध्यक्ष नितिन बिष्ट, सचिव शुभम बिष्ट एवं सहयोगी के रूप मे अनुज सिंह, भास्कर दुमका, हिमांशु जोशी,पंकज पांडे, प्रदीप जोशी सहित ग्राउंड मैन के रूप में दीपांशु आर्या, हिमांशु कुमार, रोहित पांडे आदि द्वारा योगदान दिया गया, जबकि कमेंटेटर के रूप में वरिष्ठ छात्र गौरव बिष्ट द्वारा योगदान दिया गया। प्रतियोगिता में कुल 6 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर प्रधानाचार्य गणपत सिंह सेंगर, शिक्षकों हेम जोशी, सी के त्रिपाठी, हिमांशु पांडे, वीरेंद्र रोतेला, भूपेंद्र सिंह, टी पी यादव, नवीन पंत आदि का बैज अलंकरण कर स्वागत किया गया। आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला, हेमवती नंदन दुर्गापाल, शैलेन्द्र दुमका, भास्कर भट्ट, राजेन्द्र अधिकारी, प्रदीप पिलखवाल आदि रहे।  उद्घोषक देवेश गुणवंत थे कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सीनियर रोवर नीतेश, खिलेश, रेंजर अंजलि, वंदना, प्रियंका, वैशाली, मनप्रीत, हर्षित आदि को सराहनीय योगदान हेतु मेडल प्रदान किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ बोल्डर की चपेट में आने से पुलिसकर्मी की हुई मौत।