उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,हल्द्वानी

लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण और स्वच्छता कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

लालकुआँ न्यूज़– लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में ईको क्लब, रोवर रेंजर्स और राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा संयुक्त रूप से विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण और स्वच्छता का कार्य किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर अंजु अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को अपने घरों और गांवों में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का संदेश प्रेषित किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- देहरादून सहित इन छह जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, प्रदेश में मलबा आने से अब तक 93 मार्ग बंद

वही महाविद्यालय के ईको क्लब, रोवर रेंजर्स, छात्र-छात्राओं एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों द्वारा हल्दूचौड़, बच्चीधर्मा, दीना, दौलिया, मोटाहल्दू, बेरीपड़ाव, बिंदुखत्ता, लालकुआं एवं शांतिपुरी आदि अपने-अपने गांवों में अपने स्तर से लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक और प्रेरित करने का संकल्प लिया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(मौसम अपडेट) प्रदेश में 14 सितंबर तक नहीं मिलेगी बारिश से राहत, बारिश की टेंशन बरकरार

पर्यावरण दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के रोवर रेंजर यूनिट लीडर, ईको क्लब प्रभारी, एनएसएस प्रभारी के अतिरिक्त डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे, डॉ. इन्द्र मोहन पंत, डॉ. गीता भट्ट, डॉ. मनोज कुमार जोशी, हरीश जोशी, दीपक फुलारा, बीना सनवाल, भावना दुम्का, हरीश चंद्र जोशी, गणेश दत्त, उमाशंकर, ईको क्लब सदस्यों, रोवर्स क्रू, रेंजर्स टीम, एनएसएस स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय में वृक्षारोपण और स्वच्छता का कार्य किया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ -(दुखद) यहां नगर के वरिष्ठ व्यवसाय के युवा पुत्र का हुआ आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

वही कार्यक्रम का विधिवत आयोजन डॉ. हेम चन्द्र के द्वारा किया गया।