उत्तराखण्डकुमाऊं,

जीजीआईसी दौलिया में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

लालकुआं न्यूज़- भारत सरकार निर्वाचन आयोग के सुव्‍यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता स्वीप कार्यक्रम के तहत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दौलिया हल्दूचौड़ में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जहां नए मतदाताओं के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया का छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया। ब्लॉक समन्वयक स्वीप डॉ सुरेश चंद्र भट्ट और मोनिका चौधरी ने विस्तार से बताया कि ऐसे युवा जो एक अक्टूबर 2023 तक 18 वर्ष के होंगे वे ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन या चुनाव आयोग की वेबसाइट से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है। लोकतंत्र की सफलता के लिए आवश्यक है कि शत प्रतिशत मतदान हो। फॉर्म संख्या 6 भी ऑनलाइन भरना सिखाया गया जिससे छात्राओं अपना रजिस्ट्रेशन किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ कमरे में फंदे में लटका मिला अल्मोड़ा निवासी युवती का शव, सिडकुल में करती थी काम, नही मिला कोई सुसाइट नोट

वही छात्राओं छात्राओं को मतदाता शपथ भी दिलाई गई। तदुपरांत छात्राओं ने दौलिया चौराहे पर नुक्कड़ नाटक के जरिये मतदाताओं को जागरूकता का संदेश दिया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ स्कूल पहुंचे कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, स्कूल की व्यवस्थाएं जांचने के बाद जमीन पर बैठकर खाया खाना, बच्चों से की खूब गपशप, देखें तस्वीरें

इस अवसर प्रभारी प्रधानाचार्या प्रभा आज़ाद, ईएलसी प्रभारी अभिलाषा कीर्ति, बीना मेहरा एवं बीएड प्रशिक्षु उपस्थित रहे। इसके साथ ही आज ललित आर्य महिला इंटर कॉलेज हल्द्वानी में मतदान जागरूकता अभियान के अंतर्गत रंगोली गतिविधि से मतदान हेतु जागरूक किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - अब समाज कल्याण विभाग की सभी पेंशन होगी ऑनलाइन, सीएम धामी करेंगे शुभारंभ