हल्द्वानी- एसएसपी के निर्देश पर पुलिस की कार्यवाही, 300 पाउच कच्ची शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

हल्द्वानी न्यूज़- नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत हल्द्वानी पुलिस ने एक शराब तस्कर को 300 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी मोटरसाइकिल में शराब की खेप भरकर ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशन में “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन–2025” के तहत जनपद में नशे के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एसपी हल्द्वानी मनोज कत्याल और सीओ नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी अमरचंद शर्मा के नेतृत्व में हल्द्वानी पुलिस ने यह कार्रवाई की।
चेकिंग के दौरान बेल बाबा मंदिर से लगभग एक किलोमीटर रुद्रपुर की ओर हल्द्वानी–रामपुर रोड पर पुलिस ने एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में रोका। तलाशी लेने पर दो कट्टों में रखे कुल 300 पाउच कच्ची शराब खाम बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी की पहचान बलकार सिंह पुत्र अर्जुन सिंह निवासी चितरंजनपुर, थाना दिनेशपुर, जनपद उधम सिंह नगर के रूप में हुई।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोतवाली हल्द्वानी में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
गिरफ्तारी टीम:
1. उप निरीक्षक मनोज कुमार, प्रभारी चौकी टीपी नगर
2. हेड कांस्टेबल दिगम्बर सनवाल
3. कांस्टेबल नवीन राणा
4. कांस्टेबल अनिल टम्टा
नैनीताल पुलिस ने बताया कि नशे के कारोबारियों के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।







